Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Akasa Air की फ्लाइट 4 अप्रैल से अब इस एयरपोर्ट से भी भरेंगी उड़ानें, ये शहर हो जाएंगे कनेक्टेड

Akasa Air की फ्लाइट्स 4 अप्रैल से अब इन एयरपोर्ट से भी भरेंगी उड़ानें, ये शहर हो जाएंगे कनेक्टेड

इस शुरुआत के बाद यह एयरलाइन के लिए 28वां डेस्टिनेशन बन जाएगा। एयरलाइन के पास 23 घरेलू और 5 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए फ्लाइट्स हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 27, 2025 23:24 IST, Updated : Feb 28, 2025 0:04 IST
अकासा एयर के पास 27 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है।
Photo:FILE अकासा एयर के पास 27 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है।

घरेलू एयरलाइंस अकासा एयर अब बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट को भी देश के बाकी शहरों से जोड़ने की शुरुआत आगामी 4 अप्रैल से करने वाली है। अकासा एयर 4 अप्रैल से हैदराबाद और दिल्ली को बिहार के दरभंगा से जोड़ने वाली फ्लाइट्स शुरू करेगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस शुरुआत के बाद यह एयरलाइन के लिए 28वां डेस्टिनेशन बन जाएगा। अकासा एयर ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि एयरलाइन हैदराबाद और दरभंगा के बीच दिल्ली के रास्ते रोजाना फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी (दिल्ली में विमान बदलने की जरूरत नहीं होगी) जिससे पर्यटन केंद्र और दो प्रमुख महानगरों के बीच संपर्क बढ़ेगा।

एयरलाइन का बेड़ा

खबर के मुताबिक, एयरलाइन के पास 23 घरेलू और 5 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए फ्लाइट्स हैं। इसके पास 27 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है। एयरलाइन ने इन नए रूट्स के लिए फ्लाइट की बुकिंग चालू है। बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट, ऐप या ट्रैवल एजेंट के माध्यम से कर सकते हैं।

एयरलाइन दे रहा ये ऑफर

अकासा एयर फिलहाल एक खास सेल PAYDAY लेकर आई है। अकासा एयर ऑफर अवधि के दौरान सभी चैनलों के माध्यम से की गई बुकिंग के लिए घरेलू मार्गों के लिए 1499 रुपये से शुरू होने वाले सभी समावेशी (एकतरफा) किराए की पेशकश कर रहा है। साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग पर आपको 25 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है। यह ऑफर 2 मार्च 2025 तक है।

इस बात को जरूर जान लें

यह ऑफर यात्रा के लिए ऑफर अवधि (ब्लैकआउट अवधि) के दौरान की गई कुछ अवधियों के दौरान की गई बुकिंग के लिए मान्य नहीं है:

  • 13 मार्च, 2025 से 14 मार्च, 2025 को 23:59 बजे तक
  • 16 मार्च, 2025 से 16 मार्च, 2025 को 23:59 बजे तक
  • 25 अक्टूबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 को 23:59 बजे तक
  • 1 नवंबर, 2025 से 3 नवंबर, 2025 को 23:59 बजे तक

इन उद्योगपति ने भी किया है निवेश

उद्योगपति अजीम प्रेमजी की वैश्विक निवेश इकाई और मणिपाल समूह के प्रमुख रंजन पई के पारिवारिक कार्यालय ने देश की सबसे नई विमानन सेवा अकासा एयर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अज्ञात राशि का निवेश किया है। प्रमोटर झुनझुनवाला परिवार ने भी अकासा में और अधिक फंड डालने का वादा किया है। बयान में कहा गया है कि भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन अकासा एयर में नई पूंजी डालने के लिए प्रमुख निवेशकों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement