Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एलायंस एयर की फ्लाइट में लैंडिंग के वक्त तकनीकी खराबी, दिल्ली-शिमला फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित

एलायंस एयर की फ्लाइट में लैंडिंग के वक्त तकनीकी खराबी, दिल्ली-शिमला फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित

विमान में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा समेत 44 यात्री सवार थे। फिलहाल तकनीकी खराबी की जांच के लिए विमान को रोक दिया गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 24, 2025 14:36 IST, Updated : Mar 24, 2025 15:03 IST
फ्लाइट संख्या 91821 के पायलट ने तकनीकी समस्या की शिकायत की।
Photo:ALLIANCE AIR फ्लाइट संख्या 91821 के पायलट ने तकनीकी समस्या की शिकायत की।

दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 91821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ब्रेक में तकनीकी खराबी की सूचना दी। एएनआई की खबर के मुताबिक, विमान में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा समेत 44 यात्री सवार थे। शिमला एयरपोर्ट के एक सूत्र ने बताया कि एयरपोर्ट अधिकारियों ने समस्या की जांच के लिए विमान को रोक दिया है।

मजबूत ब्रेक लगाए गए

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम आज सुबह विमान से शिमला पहुंचे। विमान की लैंडिंग में कुछ समस्या थी। मुझे तकनीकी जानकारी नहीं है, लेकिन मैं एक आम आदमी के तौर पर बता सकता हूं कि जब विमान उतरने वाला था, तो वह उस जगह पर नहीं उतरा, जहां उसे उतरना चाहिए था। वह रुक नहीं सका और उस जगह पर पहुंच गया, जहां रनवे खत्म हो गया था। खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि विमान रनवे के किनारे मुड़ गया और उस जगह पर पहुंच गया, जहां उसे रोका जा सकता था। विमान को रोकने के लिए मजबूत ब्रेक लगाए गए। हमें विमान में 20-25 मिनट और रुकना पड़ा।

एयरलाइन को हुआ है घाटा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में राज्यसभा को बताया कि एलायंस एयर को वित्त वर्ष 2025 के पहले दस महीनों में लगभग ₹535 करोड़ का घाटा हुआ है, जबकि इसके आधे बेड़े को बंद करना पड़ा है। वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 24 के बीच, एयरलाइन ने ₹1,633 करोड़ का घाटा दर्ज किया। चालू वित्त वर्ष के लिए वित्तीय परिणाम अनंतिम हैं। साल 2022 में निजीकरण से पहले एलायंस एयर एयर इंडिया की सहायक कंपनी थी। यह अभी भी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है। एलायंस एयर के पास 21 विमान (20 एटीआर और एक डोर्नियर डोर्नियर) हैं। इनमें से दस अभी चालू हैं, और अन्य सप्लाई चेन की समस्या के कारण मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement