Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार का एक और तोहफा, LPG सिलेंडर के दामों में 157 रुपए की कमी, आज से ये हो गई कीमत

मोदी सरकार का एक और तोहफा, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 157 रुपए की कमी, आज से ये हो गई कीमत

आज 1 सितंबर से घटी दरों पर एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा। मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडरों के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी घटा दिए हैं।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Sep 01, 2023 7:07 IST, Updated : Sep 01, 2023 10:46 IST
मोदी सरकार का एक और तोहफा, LPG सिलेंडर के दामों में 157 रुपए की कमी, आज से ये हो गई कीमत- India TV Paisa
Photo:INDIA TV मोदी सरकार का एक और तोहफा, LPG सिलेंडर के दामों में 157 रुपए की कमी, आज से ये हो गई कीमत

LPG Gas Cylender Price : मोदी सरकार ने एक और बड़ा तोहफा दिया है। पहले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कमी करने के बाद अब क​मर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले कमर्शियल उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत प्रदान की है। मोदी सरकार ने 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट आज से कम कर दिए हैं। दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। आज यानी एक सितंबर से यह रेट लागू है। दिल्ली में यह 1680 के बजाय 1522.50 रुपये में और कोलकाता में आज से 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी और अब घटकर 1482 रुपये हो गई है।

बता दें मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं।

पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर हुआ था सस्ता 

पिछले महीने यानी अगस्त में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,680 रुपये हो गई थी। अब यह कीमत घटकर 1522.50 रुपये हो गई है। यानी आज से 1522.50 रुपये में कमर्शियल गैस सिलेंडर मिलेगा। 

रसोई गैस सिलेंडर के दाम हाल ही में हुए हैं कम, की गई 200 रुपए की कटौती

इससे पहले हाल ही में मोदी सरकार रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की बड़ी कटौती की है। इसके साथ ही 75 लाख महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन का तोहफा भी मोदी सरकार ने दिया है। इस फैसले से आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। हाल के दिनों के आसमान छूती महंगाई के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी थी। इस पहल से लोगों को थोड़ी राहत होगी। आपको बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीबों को सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगस्त माह में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर चुके हैं। 

Also Read:

चीन, उत्तर कोरिया की बढ़ी धड़कनें, जापान ने अरबों डॉलर किया रक्षा बजट, बन गए दो गुट, टकराव होगा विनाशक

साइक्लोन 'इडालिया' से अमेरिका के कई राज्यों में तबाही, 900 उड़ानें निरस्त, 100 का सबसे खतरनाक तूफान

पाकिस्तान में फूटा महंगाई का 'पेट्रोल' बम, पहली बार कीमतें 300 रुपए के पार, आवाम कर रही हाहाकार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement