
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी को देश का बजट पेश करने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में कई बड़े ऐलान किए जा सकती हैं। वित्त मंत्री देश की करोड़ों महिलाओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए बड़ी घोषणा कर सकती हैं। जी हां, कल पेश किए जाने वाले बजट में महिलाओं के लिए शुरू की गई बचत योजना- महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) की डेडलाइन को बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। बताते चलें कि वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना का ऐलान किया था।
2023 में शुरू हो गई थी एमएसएससी योजना
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में घोषित की गई ये योजना साल 2023 में ही शुरू कर दी गई थी। इस योजना के तहत देश की सभी वर्गों की महिलाएं खाता खुलवा सकती हैं। इस योजना में सिर्फ महिलाओं के ही खाते खोले जाते हैं। महिलाओं के लिए शुरू की गई इस सेविंग्स स्कीम पर 7.5 प्रतिशत का बंपर ब्याज मिल रहा है। बताते चलें कि एमएसएससी के अलावा देश में चल रही किसी भी अन्य योजना में महिलाओं को इतना ब्याज नहीं मिल रहा है। इस स्कीम में छोटी बेटी से लेकर बूढ़ी मां तक का खाता खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में एकमुश्त निवेश किया जाता है।
2 साल में मैच्यॉर हो जाती है ये सरकारी स्कीम
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना के तहत महिलाओं का खाता 2 साल में ही मैच्यॉर हो जाता है। बताते चलें कि इस स्कीम के तहत अधिकतम 2 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, इस योजना में कम से कम 1000 रुपये के साथ भी खाता खुलवाया जा सकता है। अगर इस स्कीम में आप 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 2,32,044 रुपये मिलते हैं, जिसमें सीधे-सीधे 32,044 रुपये का ब्याज शामिल है। अगर इस स्कीम में 1 लाख रुपये जमा किए जाते हैं तो मैच्यॉरिटी पर कुल 1,16,022 रुपये मिलेंगे, जिसमें 16,022 रुपये का ब्याज शामिल है।