Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली में भारी बारिश: Air India, IndiGo और SpiceJet ने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

दिल्ली में भारी बारिश: Air India, IndiGo और SpiceJet ने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

तेज बारिश और झोंकों भरी हवाओं के चलते हवाई सेवाओं पर असर देखने को मिला। मौसम के आगे भी खराब रहने को लेकर एयरलाइंस ने पैसैंजर्स के लिए अपने लेवल पर एडवाइजरी जारी की है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 29, 2025 01:10 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 01:10 pm IST
बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है।- India TV Paisa
Photo:PIXABAY बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है।

एयरलाइन कंपनियों ने दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भारी बारिश को देखते हुए यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। तेज बारिश और झोंकों भरी हवाओं के चलते हवाई सेवाओं पर असर देखा गया। खबर के मुताबिक, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स को अपडेट किया। इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।

एयर इंडिया ने कहा-अतिरिक्त समय लेकर चलें

आज सुबह तेज़ हवा और बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है। कृपया हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूरी देखें और अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें। कृपया एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति airindia.com पर चेक करें और अतिरिक्त समय के साथ यात्रा की योजना बनाएं।

इंडिगो ने देरी को लेकर दी चेतावनी 

इंडिगो ने भी अपने यात्रियों को खराब मौसम के कारण संभावित देरी के लिए तैयार रहने को कहा है। एडवाइजरी में एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली में भारी बारिश और ट्रैफिक की धीमी रफ्तार को देखते हुए एयरपोर्ट पहुंचने में ज्यादा समय लग सकता है। कृपया फ्लाइट स्टेटस चेक करें और अतिरिक्त समय लेकर निकलें।

स्पाइसजेट ने भी जारी की अपडेट

घरेलू एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली और धर्मशाला में खराब मौसम के कारण उड़ानों के संचालन में व्यवधान संभव है। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी कि अपनी फ्लाइट की स्थिति spicejet.com/#status पर चेक करें और किसी भी बदलाव के लिए अलर्ट रहें।

अगले सात दिन रह सकता है रेन स्पेल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में बारिश की तीव्रता आज बढ़ सकती है। यह सिलसिला 3 अगस्त तक जारी रह सकता है। इन दिनों आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। बारिश का असर सिर्फ हवाई सेवाओं तक सीमित नहीं रहा। लगातार बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement