Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी बड़ी राहत, टैरिफ घटाकर 80% करने का रखा प्रस्ताव

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी बड़ी राहत, टैरिफ घटाकर 80% करने का रखा प्रस्ताव

इंपोर्ट पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले के बाद चीन ने भी जवाबी कदम उठाए, जिसके बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर जैसी स्थिति बन गई।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 09, 2025 06:55 pm IST, Updated : May 09, 2025 06:55 pm IST
donald trump, china, us, us china, us china trade war, trade war, tariff, tariff war, xi jinping- India TV Paisa
Photo:AP दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर और दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है चीन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया। ट्रंप ने चीन पर लगाए टैरिफ को घटाकर 80 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है। इसे दोनों देशों के बीच छिड़े ट्रेड वॉर को कम करने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है। दोनों देशों के बीच इस वीकेंड में होने वाली बैठक से पहले टैरिफ में कटौती का ये कदम उठाया गया है। अमेरिका के सीनियर अधिकारी इस हफ्ते के आखिर में स्विट्जरलैंड में चीन के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने वाले हैं। ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद दोनों देशों के बीच ये पहली बड़ी बातचीत होगी। 

फिलहाल अमेरिका ने चीन पर लगा रखा है 145 प्रतिशत टैरिफ

इंपोर्ट पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले के बाद चीन ने भी जवाबी कदम उठाए, जिसके बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर जैसी स्थिति बन गई। ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद अप्रैल में चीन ने भी जवाब में अमेरिका पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। अब चीन के खिलाफ अमेरिका का टैरिफ 145 प्रतिशत है जबकि अमेरिका पर चीन ने 125 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है। ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा थी की थी कि वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर जिनेवा में अपने समकक्षों से मिलेंगे। 

दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर और दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है चीन

अमेरिका और चीन के बीच ये पिछले कुछ महीनों में सबसे उच्च स्तर की बातचीत होगी। चीन से इंपोर्ट पर सीमा शुल्क घटाने का फैसला अमेरिका में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों और आपूर्ति पर शुल्क के प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंता के बीच किया गया है। अमेरिका के ट्रेड वॉर से दुनिया के सबसे बड़े एक्सपोर्टर और दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के अलग-अलग देशों के लिए नई टैरिफ पॉलिसी की घोषणा थी। हालांकि, ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों की राहत देने की घोषणा की थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement