Saturday, June 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टिम कुक को भारत में iPhone बनाने से मना कर रहे हैं ट्रंप, वायरल हो रहा उनका ये बयान

टिम कुक को भारत में iPhone बनाने से मना कर रहे हैं ट्रंप, वायरल हो रहा उनका ये बयान

ताईवान की कंपनी फॉक्सकॉन और भारतीय कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में एप्पल आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करती हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 15, 2025 17:00 IST, Updated : May 15, 2025 23:49 IST
tim cook, apple, apple ceo, donald trump, apple, foxconn, tata, tata, tata group, tata electronics,
Photo:PIXABAY भारत में फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती हैं आईफोन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने 3 देशों की यात्रा पर कतर पहुंचे। कतर की राजधानी दोहा में आयोजित बिजनेस इवेंट में एप्पल आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर एक बड़ी बात कही। ट्रंप ने इवेंट में कहा, ''कल टिम कुक के साथ मेरी थोड़ी समस्या थी। मैंने उनसे कहा, 'टिम, तुम मेरे दोस्त हो। मैंने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है। तुम 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में निर्माण कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में निर्माण करो। अगर तुम भारत का ख्याल रखना चाहते हो तो तुम भारत में निर्माण कर सकते हो, क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है। भारत में बेचना बहुत मुश्किल है।''

'भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है'

"मैंने टिम से कहा, 'टिम, देखो, हमने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है। हमने चीन में तुम्हारे द्वारा बनाए गए सभी प्लांटों को सालों तक सहन किया है। तुम्हें यहां निर्माण करना है। हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि तुम भारत में निर्माण करो। भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है, वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि तुम यहां निर्माण करो।' बताते चलें कि ट्रंप ने ये बयान भारत के साथ वाशिंगटन के व्यापक व्यापार संबंधों पर चर्चा करते हुए दिया।

भारत में फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती हैं आईफोन

बताते चलें कि ताईवान की कंपनी फॉक्सकॉन और भारतीय कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में एप्पल आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करती हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अभी हाल ही में कंपनी के तिमाही परिणामों के बाद ने कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhones भारत में बने होंगे, क्योंकि एप्पल अपनी सप्लाई चेन को चीन से दूर ले जा रहा है। लेकिन जून के बाद, ये स्पष्ट नहीं है कि स्थिति कैसी होगी। कुक ने कहा था कि जून के बाद की परिस्थितियां कैसे होंगी, इसकी भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि टैरिफ को लेकर परिस्थितियां अस्थिर बनी हुई हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement