Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गिरते बाजार में भी इन 10 शेयरों ने इस साल दिया Gold से ज्यादा रिटर्न, देखिए लिस्ट

गिरते बाजार में भी इन 10 शेयरों ने इस साल दिया Gold से ज्यादा रिटर्न, देखिए लिस्ट

Share Market Tips : साल 2025 में अब तक सोने की कीमत में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है। जबकि निफ्टी-50 में इस साल अब तक 3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 15, 2025 22:40 IST, Updated : Feb 15, 2025 22:41 IST
स्टॉक मार्केट टिप्स
Photo:FILE स्टॉक मार्केट टिप्स

Share Market Tips : साल 2025 में भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को भारी निराशा हाथ लगी है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एग्रेसिव टैरिफ पॉलिसीज, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कमजोर घरेलू आर्थिक संकेतों के कारण मार्केट इस साल सुस्त रहा है। इसके बावजूद कुछ शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने इस साल अब तक शानदार परफॉर्म किया है। इन शेयरों ने रिटर्न के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। सोना इस साल भी सरपट भाग रहा है। ट्रंप के टैरिफ को लेकर तीखा अंदाज, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, कमजोर रुपया और केंद्रीय बैंक की खरीदारी कुछ ऐसे प्रमुख कारक हैं, जिनके चलते सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। दूसरी तरफ एफपीआई की बिकवाली, ट्रेड वॉर की चिंताएं, कमजोर तिमाही रिजल्ट्स और भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत शेयर बाजार को नीचे ले जा रहे हैं।

सोने ने दिया है 13% रिटर्न

इस साल अब तक सोने की कीमत में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है। जबकि निफ्टी-50 में इस साल अब तक 3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। शेयर बाजार की इस बिकवाली के बीच भी बीएसई 500 इंडेक्स के 10 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने डबल डिजिट रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं कि ये शेयर कौन-से हैं।

इन शेयरों ने किया शानदार परफॉर्म

शेयर रिटर्न (इस साल अब तक)
एसबीआई कार्ड्स  29.29%
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल  23.65%
यूपीएल  23.47%
बजाज फाइनेंस  23%
एसआरएफ  22.97%
रेडिंगटन  22.72%
बजाज फिनसर्व  17.38%
मारुति सुजुकी  16.59%
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी  15.85%
गॉडफ्रे फिलिप्स   14.52%
श्री सीमेंट  10.87%
टाटा कंज्यूमर  11.74%
जेनसर टेक   10.24%

   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement