
Gold Price: सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक मांग के बीच गुरुवार को राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 1800 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 95,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने की ताजा कीमतों को लेकर ये जानकारी दी। इसके साथ ही, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1800 रुपये गिरकर 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में बुधवार को भी गिरावट दर्ज की गई थी।
बुधवार को 650 रुपये की दर्ज की गई थी गिरावट
बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 650 रुपये गिरकर 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इसके अलावा, कल 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बताते चलें कि इस हफ्ते सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को सोने की कीमतों में 3400 रुपये की बंपर गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, भाव गिरने के बाद खरीदारी बढ़ने पर मंगलवार को सोने का भाव 950 रुपये बढ़ गया था। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने की कीमतों में 480 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।
लगातार चौथे दिन टूटा चांदी का भाव
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘निवेशकों के सुरक्षित-संपत्तियों से दूर जाने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। अमेरिका और चीन के बीच 90 दिन के लिए शुल्क कम करने पर सहमति बनने से बड़े पैमाने पर ट्रेड वॉर की आशंकाओं को कम कर दिया है।’’ चांदी की कीमतों में भी लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। गुरुवार को चांदी का ताजा भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 97,000 रुपये प्रति किलो (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में चांदी 98,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 16.81 डॉलर या 0.53 प्रतिशत गिरकर 3,160.71 डॉलर प्रति औंस रह गया।