Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Rate Today: ₹1 लाख के पार पहुंचा सोने का भाव, चांदी की कीमतों में ₹3000 रुपये की जोरदार तेजी

Gold Rate Today: ₹1 लाख के पार पहुंचा सोने का भाव, चांदी की कीमतों में ₹3000 रुपये की जोरदार तेजी

आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1000 रुपये बढ़कर 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ये सोमवार को 250 रुपये की तेजी के साथ 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 22, 2025 06:04 pm IST, Updated : Jul 22, 2025 06:04 pm IST
gold, gold Price Today, Gold Rate Today, Gold Price Today, Silver Price Today, 18 carat gold price, - India TV Paisa
Photo:FREEPIK मंगलवार को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है

Gold Price Today: स्टॉकिस्टों की जबरदस्त खरीदारी की वजह से सोने की कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बताते चलें कि सोमवार को इसका भाव 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये और पिछले हफ्ते शुक्रवार को 100 रुपये की बढ़त के साथ 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज की इस बढ़ोतरी के बाद, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का ये 4 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। इससे पहले, 19 जून को सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

चांदी की कीमत में 3000 रुपये की जोरदार तेजी

इसके साथ ही, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1000 रुपये बढ़कर 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ये सोमवार को 250 रुपये की तेजी के साथ 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को चांदी की कीमत 3000 रुपये की बंपर बढ़ोतरी के साथ 1,14,000 रुपये प्रति किलो हो गई। सोमवार को ये 500 रुपये की बढ़त के साथ 1,11,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

हाजिर सोने के भाव में आज दर्ज की गई गिरावट

इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.28 प्रतिशत गिरकर 3387.42 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कॉमेक्स पर सोना 3395 डॉलर से 3383 डॉलर के बीच एक सीमित और अस्थिर दायरे में कारोबार कर रहा था, जो व्यापार सौदों या प्रमुख वैश्विक घटनाक्रमों से नए संकेतों की कमी को दर्शाता है।" आज हाजिर चांदी भी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

सोने की कीमतों में अब आगे क्या हो सकता है

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "निवेशक केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति के रुख पर मार्गदर्शन के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल और गवर्नर मिशेल बोमन के भाषण पर बारीकी से नजर रखेंगे।" एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटीज और करेंसी की रिसर्च एनालिस्ट रिया सिंह के अनुसार, व्यापारियों की नजर चीन के लोन प्राइम रेट के फैसले और पीएमआई तथा टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर सहित प्रमुख अमेरिकी मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा रिलीज पर रहेगी, जो ब्याज दर की उम्मीदों को बदल सकता है और वैश्विक स्तर पर सोने के लिए अगले दिशात्मक आवेग को निर्धारित कर सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement