Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, उधर फिसल गए चांदी के भाव

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, उधर फिसल गए चांदी के भाव

Gold Price Today on 3rd April 2025 : दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के हाजिर भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। यहां सोने की कीमत 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 03, 2025 07:20 pm IST, Updated : Apr 03, 2025 07:20 pm IST
सोने के भाव- India TV Paisa
Photo:FILE सोने के भाव

Gold Price Today on 3rd April 2025 : घरेलू हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिली है। आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्ट की लगातार लिवाली के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा था। आज 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 200 रुपये बढ़कर 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

चांदी की हाजिर कीमतों में आई गिरावट

सोने से इतर दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की हाजिर कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। चांदी की कीमत बुधवार के बंद स्तर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपये टूटकर 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

सोने का वैश्विक भाव

एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष (रिसर्च एनालिस्ट- करेंसी एंड कमोडिटी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते सुबह के सेशन में सोने में शुरुआती तेजी देखी गई, लेकिन जल्द ही कीमतों में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया।’’ ग्लोबल मार्केट्स में हाजिर सोना 43.39 डॉलर या 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 3,089.64 डॉलर प्रति औंस रह गया। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 60 से अधिक देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद यह 3,167.71 डॉलर प्रति औंस के नए हाई पर पहुंच गया था। 

चांदी का वैश्विक भाव

एशियाई बाजार में हाजिर चांदी 4.21 फीसदी गिरकर 32.44 डॉलर प्रति औंस रह गई। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, निवेशक ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसीज और ग्लोबल इकोनॉमी पर उनके संभावित प्रभाव का बारीकी से आकलन करेंगे। मेहता ने कहा कि इसके अलावा, बाजार का ध्यान साप्ताहिक अमेरिकी बेरोजगारी दावों और गुरुवार को देर से जारी होने वाले सर्विस पीएमआई आंकड़ों पर रहेगा, जो बढ़ते व्यापार तनाव के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती के बारे में और जानकारी दे सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement