Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Good News: देश में तेजी से बढ़े रोजगार के मौके, मई में 16 लाख से अधिक लोगों को मिली नौकरी

Good News: देश में तेजी से बढ़े रोजगार के मौके, मई में 16 लाख से अधिक लोगों को मिली नौकरी

नए लोगों की संख्या में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में शुद्ध रूप 7.62 लाख की बढ़ोतरी हुई है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: July 20, 2022 20:08 IST
Jobs- India TV Paisa
Photo:PTI Jobs

Highlights

  • 9.60 लाख अंशधारकों को कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़े
  • 22-25 वर्ष के आयु वर्ग को सबसे ज्यादा नौकरी मिली
  • 7.21 लाख सदस्य नौकरी बदलने के कारण फिर से जुड़े

Good News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मई, 2022 में 16.82 लाख नए अंशधारक जोड़े हैं। यह आंकड़ा मई, 2021 में ईपीएफओ से जुड़ने वाले 9.2 लाख अंशधारकों की तुलना में लगभग 83 प्रतिशत अधिक है। यह बताता है कि संगठित क्षेत्र में रोजगार बढ़े हैं। श्रम मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि ईपीएफओ के बुधवार को जारी मई, 2022 के संगठित क्षेत्र में नियमित वेतन पर रखे गये लोगों (पेरोल) के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, उसके अंशधारकों की संख्या में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में शुद्ध रूप 7.62 लाख की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले साल के मुकाबले बड़ा उछाल 

आंकड़ों से अनुसार, मई में जोड़े गए कुल 16.82 लाख अंशधारकों में करीब 9.60 लाख अंशधारकों को कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत पहली बार जोड़ा गया है। वहीं, करीब 7.21 लाख सदस्य नौकरी बदलने के कारण ईपीएफओ छोड़ने के बाद फिर से उसमें शामिल हो गए। मई, 2022 के दौरान ईपीएफओ से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या बीते वित्त वर्ष के मासिक औसत आंकड़ों से अधिक है। 

फ्रेशर्स को सबसे ज्यादा ​नौकरी मिली 

उम्र के आधार पर पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2022 के दौरान सबसे अधिक इजाफा 22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ। यानी फ्रेशर्स को सबसे ज्यादा नौकरी मिली। इस दौरान इस आयु वर्ग के 4.33 लाख सदस्य जुड़े। आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ से जुड़ने वाले अंशधारकों में सबसे अधिक इजाफा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में हुआ है। इन राज्यों ने मई, 2022 के दौरान शुद्ध रूप से करीब 11.34 लाख नए अंशधारक जोड़े, जो कुल संख्या का 67.42 प्रतिशत बैठता है। मई में ईपीएफओ से जुड़ने वाली महिलाओं की संख्या शुद्ध रूप से 3.42 लाख रही। इस दौरान ईपीएफओ से जुड़ने वाले कुल लोगों में महिलाओं की हिस्सेदारी 20.39 प्रतिशत रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement