Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HCL Tech हैदराबाद में कर रही नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

HCL Tech हैदराबाद में कर रही नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

HCL Tech हैदराबाद में नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत करने जा रही है। इससे 5 हजार नई नौकरियां पैदा होंगी।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 22, 2025 14:03 IST, Updated : Jan 22, 2025 14:03 IST
एचसीएल टेक
Photo:FILE एचसीएल टेक

टेक्नोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी एचसीएलटेक (HCL Tech) हैदराबाद में एक नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत के साथ अपने ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर का विस्तार कर रही है। इससे 5,000 अतिरिक्त नौकरियों का सृजन होगा। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक से इतर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू की एचसीएलटेक के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक सी. विजयकुमार के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई।

मिलेंगे ये सोल्यूशंस

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 3,20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थित यह नया केंद्र उच्च प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान और वित्तीय सेवाओं जैसे उद्योगों में वैश्विक ग्राहकों को अत्याधुनिक ‘क्लाउड’, कृत्रिम मेधा (AI) और डिजिटल बदलाव सोल्यूशन प्रदान करेगा। विजयकुमार ने कहा, ‘‘हैदराबाद अपने विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रतिभाओं के साथ एचसीएलटेक के ग्लोबल सिस्टम में एक महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। नया केंद्र हमारे वैश्विक ग्राहक आधार के लिए अत्याधुनिक क्षमताएं लाएगा और स्थानीय प्रौद्योगिकी परिवेश में योगदान देगा।’’

IT कंपनियों को आकर्षित करता है हैदराबाद

उन्होंने मुख्यमंत्री और आईटी मंत्री को अगले महीने नए टेक्नोलॉजी सेंटर का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित भी किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एचसीएलटेक की विस्तार योजनाओं का स्वागत किया और कहा, ‘‘नया टेक्नोलॉजी सेंटर वैश्विक स्तर की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के लिए हैदराबाद के निरंतर आकर्षण की पुष्टि करता है। साथ ही दुनिया में एक अग्रणी आईटी केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को और मजबूत करता है।’’

2007 से हैदराबाद में है HCL Tech

श्रीधर बाबू ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार हैदराबाद में प्रौद्योगिकी व नवाचार परिवेश को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इसे मझोले तथा छोटे शहरों तक विस्तारित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य में एचसीएलटेक के निरंतर विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया। एचसीएलटेक 2007 से हैदराबाद में मौजूद है।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement