Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NCR में लग्जरी घरों की मांग में जबरदस्त उछाल, महंगे घरों की हिस्सेदारी कुल बिक्री में बढ़कर इतनी हुई

NCR में लग्जरी घरों की मांग में जबरदस्त उछाल, महंगे घरों की हिस्सेदारी कुल बिक्री में बढ़कर इतनी हुई

आंकड़ों से पता चला है कि 2024 की पहली छमाही में एनसीआर में लगभग 14,630 लग्जरी यूनिट्स बेची गईं, जबकि 2019 में लगभग 1,580 यूनिट्स बिकी थीं। किफायती सेगमेंट में, 2024 की पहली छमाही में लगभग 7,730 यूनिट्स बिकीं, जबकि 2019 में लगभग 23,180 यूनिट्स बिकीं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 05, 2024 18:47 IST, Updated : Aug 05, 2024 18:47 IST
Luxury Flat - India TV Paisa
Photo:FILE लग्जरी घर

भारत में लग्जरी घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कंपनी एनारॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में एनसीआर क्षेत्र में किफायती घरों की बिक्री का हिस्सा घटकर 24% रह गई, जबकि लग्जरी घरों की बिक्री बढ़कर 45% हो गई। एनारॉक के नवीनतम डेटा से पता चलता है कि 2024 की पहली छमाही में, एनसीआर में कुल लगभग 32,200 घरों की बिक्री में से 45% से अधिक लग्जरी सेगमेंट में और 24% किफायती सेगमेंट में थे। 2019 में, लग्जरी घरों की बिक्री केवल 3% थी, जबकि किफायती घरों की बिक्री का हिस्सा 49% था।

अफोर्डेबल घरों की बिक्री में तेजी से गिरावट 

आंकड़ों से पता चला है कि 2024 की पहली छमाही में एनसीआर में लगभग 14,630 लग्जरी यूनिट्स बेची गईं, जबकि 2019 में लगभग 1,580 यूनिट्स बिकी थीं। किफायती सेगमेंट में, 2024 की पहली छमाही में लगभग 7,730 यूनिट्स बिकीं, जबकि 2019 में लगभग 23,180 यूनिट्स बिकीं। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा लग्जरी घर बिके 2024 की पहली छमाही में एनसीआर में कुल लग्जरी बिक्री में से गुरुग्राम में सबसे ज्यादा बिक्री हुई, जहां लगभग 10,365 यूनिट्स बिकीं। इसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा का स्थान रहा, जहां कुल मिलाकर 3,550 यूनिट्स बिकीं  2024 की पहली छमाही में कुल किफायती बिक्री में से, गुरुग्राम में लगभग 4,705 यूनिट्स बेची गईं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1,100 से अधिक यूनिट्स बेची गईं।

क्यों बढ़ी महंगे घरों की बिक्री 

गंगा रियल्टी के संयुक्त प्रबंध निदेशक विकास गर्ग ने कहा कि लोगों को लग्जरियस लाइफस्टाइल पंसद आ रहा है। लोगों की आय तेजी से बढ़ी है। इसके चलते महंगे घरों की मांग भी बढ़ी है। इस अहम बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए सारांश त्रेहान, प्रबंध निदेशक, त्रेहान समूह ने कहा कि लक्जरी रियल एस्टेट बाजार में गुरुग्राम, एनसीआर में सबसे आगे है। अकेले 2024 की पहली छमाही में 10,000 से अधिक लग्जरी इकाइयों की बिक्री के साथ उल्लेखनीय बिक्री के आंकड़े शहर के मजबूत बुनियादी ढांचे, विश्व स्तरीय सुविधाओं और रणनीतिक स्थान को दर्शाते हैं। 

स्प्लेंडर ग्रुप के कार्यकारी निदेशक, शिवेन विक्रम भाटिया ने कहा कि गुरुग्राम में लग्जरी रियल एस्टेट की बिक्री में उछाल शहर के विकसित होते बाजार की गतिशीलता और अपस्केल लिविंग के लिए एक पसंदीदा स्थान के रूप में स्थापित करता है।  लग्जरी इकाइयों की बिक्री के साथ, यह स्पष्ट है कि समझदार खरीदार बेजोड़ गुणवत्ता, बेहतर सुविधाओं और प्रमुख स्थानों की तलाश कर रहे हैं। लग्जरी सेगमेंट में गुरुग्राम की विकास गति, रियल एस्टेट में शहर के उज्ज्वल भविष्य का एक आशाजनक संकेत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement