हवाई जहाज में यात्रा करना आज भी कई लोगों का सपना बना हुआ है। मान लीजिए अगर आपको फ्री में जिंदगीभर प्लेन में घूमने का मौका मिले तो आप कितना घूमेंगे। जी हां, आज हम आपको अमेरिका के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके एक फैसले ने उसकी जिंदगी बदल दी। टॉम स्टकर नाम के एक शख्स ने साल 1990 में अमेरिकी एयरलाइन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस का लाइफटाइम पास खरीदा था, जिसकी कीमत उस समय 2,90,000 डॉलर (उस समय भारतीय रुपयों में करीब 17.01 रुपये के हिसाब से 49.33 लाख रुपये) थी। वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू जर्सी के टॉम ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा इंवेस्टमेंट बताया था।
33 सालों में 3.70 करोड़ किमी का सफर
टॉम स्टकर ने ये पास खरीदने के बाद साल 2023 तक 33 सालों की लंबी अवधि के लिए फ्री में सफर कर चुके थे। स्टकर ने लाइफटाइम पास के जरिए हवाई जहाज से 100 से भी ज्यादा देशों में करीब 3.70 करोड़ किमी का सफर किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि नील ऑर्मस्ट्रॉन्ग को चांद तक ले जाने वाले अपोलो 11 स्पेसक्राफ्ट ने भी अपनी यात्रा में 15 लाख किमी का ही सफर तय किया था। रिपोर्ट के अनुसार, स्टकर ने सिर्फ 2019 में ही 373 फ्लाइट्स लीं और 23,49,642 किमी की दूरी तय की। अगर उन्होंने इन फ्लाइट्स के लिए पेमेंट किया होता, तो इनकी लागत उस समय करीब 2.44 मिलियन डॉलर यानी 2019 में भारतीय रुपयों में करीब 17.32 करोड़ रुपये होती। ऐसा करने वाले वे यूनाइटेड एयरलाइंस के पहले ग्राहक थे।
पत्नी के साथ 120 से भी ज्यादा हनीमून पर जा चुके हैं टॉम
जून 2023 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 69 साल के टॉम स्टकर उस समय तक आगे भी हवाई यात्राएं करने के इच्छुक थे। उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ 120 से भी ज्यादा हनीमून पर जा चुके हैं। साल 2020 में पर्यावरण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में टॉम स्टकर ने GQ के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि वे प्लेन में हों या न हों, विमान अपनी मंजिल की ओर उड़ान तो भरेगा ही। उन्होंने कहा कि ये सवाल तब ज्यादा प्रासंगिक होता अगर वे किसी प्राइवेट जेट में फ्लाई कर रहे हों। स्टकर ने कहा था कि प्राइवेट जेट में फ्लाई करने वाले लोग कमर्शियल प्लेन में सफर करें तो पर्यावरण की ज्यादा मदद हो सकती है।





































