Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत 2030 तक 30 करोड़ टन स्टील प्रोडक्शन कैपेसिटी के टार्गेट को भी कर जाएगा पार, कौन है सबसे बड़ा खरीदार?

भारत 2030 तक 30 करोड़ टन स्टील प्रोडक्शन कैपेसिटी के टार्गेट को भी कर जाएगा पार, कौन है सबसे बड़ा खरीदार?

सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि सेल देश में रेल की मांग को लेकर उत्साहित है और उसने 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश से नई रेल मिल स्थापित करने का फैसला किया है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 15, 2025 23:55 IST, Updated : Feb 15, 2025 23:55 IST
स्टील प्रोडक्शन
Photo:FILE स्टील प्रोडक्शन

सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को कहा कि मजबूत डिमांड के दम पर भारत 2030 तक 30 करोड़ टन स्टील उत्पादन कैपेसिटी के टार्गेट को पार कर सकता है। प्रकाश ने कहा कि जब भारत की कुल इस्पात उत्पादन क्षमता को 30 करोड़ टन प्रतिवर्ष तक बढ़ाने के लिए 2017 में राष्ट्रीय इस्पात नीति शुरू की गई थी, तब यह आंकड़ा अवास्तविक लग रहा था। उन्होंने कहा कि भारत में इस्पात उत्पादन क्षमता अगले पांच वर्षों (2030) में 18 करोड़ टन से बढ़कर 33 करोड़ टन हो जाएगी। सेल चेयरमैन ने कहा, ''2017 में भारत ने एक राष्ट्रीय इस्पात नीति लागू की थी, और हमने कहा था कि 2030 तक हम 30 करोड़ टन तक पहुंचना चाहते हैं। इस्पात मैन्यूफैक्चरर्स के रूप में हमें आश्चर्य हुआ।''

उस समय नहीं हुआ था भरोसा

उन्होंने आगे कहा, ''मैं स्वीकार करता हूं कि हमें उस समय भरोसा नहीं हुआ कि भारत में 30 करोड़ टन इस्पात बन सकता है। उस समय हम मुश्किल से आठ करोड़ टन पर थे। हमने कहा कि 2030 तक यह एक मजाक है। लेकिन, तीन महीने पहले हमने बैठकर अपने लक्ष्य को संशोधित किया और कहा कि 2030 तक 30 करोड़ टन नहीं, बल्कि 33 करोड़ टन तक पहुंचा जा सकता है।'' प्रकाश ने कहा कि सेल देश में रेल की मांग को लेकर उत्साहित है और उसने 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश से नई रेल मिल स्थापित करने का फैसला किया है।

रेलवे है सबसे बड़ा खरीदार

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने सबसे बड़े खरीदार भारतीय रेलवे से किसी ऑर्डर का संकेत नहीं मिलने के बावजूद निवेश योजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों के चलते उन्हें भरोसा है कि मांग आएगी। प्रकाश ने कहा, ''पिछले सप्ताह हमने एक मिल में 80 करोड़ डॉलर का निवेश करने का फैसला किया, क्योंकि मुझे भरोसा है कि अगर मैं मिल लगाता हूं तो रेलवे को मुझसे खरीदना पड़ेगा। इसलिए, मैंने ऐसा निर्णय लिया है।''

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement