Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IndiGo ने 10 शहरों से अपनी फ्लाइट इस तारीख तक कर दी कैंसिल, यहां देखें शहरों के नाम और तारीख

IndiGo ने 10 शहरों से अपनी फ्लाइट इस तारीख तक कर दी कैंसिल, यहां देखें शहरों के नाम

IndiGo ने 10 शहरों से अपनी फ्लाइट इस तारीख तक कर दी कैंसिल, यहां देखें शहरों के नाम और तारीख

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 09, 2025 12:06 pm IST, Updated : May 09, 2025 12:36 pm IST
इंडिगो ने कहा है कि हम आपको आधिकारिक अपडेट के माध्यम से सूचित करते रहेंगे।- India TV Paisa
Photo:@INDIGO6E ON X इंडिगो ने कहा है कि हम आपको आधिकारिक अपडेट के माध्यम से सूचित करते रहेंगे।

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखत हुए घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने 10 शहरों से फ्लाइट रद्द कर दी है। इन शहरों से अब 10 मई को 23 बजकर 59 मिनट तक कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं होगी। इंडिगो ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि आपकी सुरक्षा और संरक्षा सर्वोपरि है। वर्तमान स्थिति के कारण, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 मई 2025 तक 23:59 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।


एयरलाइन ने कहा कि हम इस पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और सभी अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए हैं। हम आपको आधिकारिक अपडेट के माध्यम से सूचित करते रहेंगे और आपकी यात्रा योजनाओं में बदलाव के लिए आपकी सहायता करने के लिए उपलब्ध हैं। आपकी समझदारी और धैर्य के लिए धन्यवाद।


अल्माटी और ताशकंद फ्लाइट भी कैंसिल

इंडिगो ने फ्लाइट ऑपरेशन संबंधी प्रतिबंधों के चलते अल्माटी और ताशकंद जाने वाली अपनी डायरेक्ट फ्लाइट भी 14 जून तक सस्पेंड कर दी हैं। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने पहले सात मई तक अपनी सेवाएं निलंबित की थी। यह अल्माटी और ताशकंद के लिए दिल्ली से रोजाना उड़ानें संचालित करती रही है। चौबीस अप्रैल से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद से भारतीय विमानन कंपनियां पश्चिमी देशों की ओर जाने वाली उड़ानों के लिए लंबे रूट का उपयोग कर रही हैं।

कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे यात्री

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शुक्रवार को यात्रियों से उड़ानों के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने की अपील की। एयरपोर्ट ने यह निर्देश देशभर में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता को देखते हुए जारी किया है। एयरपोर्ट ने कहा है कि देशभर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ने के कारण सभी हवाई अड्डों पर जांच प्रक्रिया सख्त कर दी गई है। यात्री समय पर चेक-इन, सुरक्षा जांच और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच जाएं। साथ ही कहा है कि अपनी उड़ान के संबंध में किसी भी ताजा जानकारी के लिए विमानन कंपनी से संपर्क करें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement