Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुंबई से मैनचेस्टर और एम्सटर्डम के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी ये एयरलाइन कंपनी, चेक करें डिटेल्स

मुंबई से मैनचेस्टर और एम्सटर्डम के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी ये एयरलाइन कंपनी, चेक करें डिटेल्स

इंडिगो ने कहा कि ये मैनचेस्टर की फ्लाइट के साथ भारत और उत्तरी ब्रिटेन के बीच डायरेक्ट कनेक्शन प्रदान करने वाली एकमात्र एयरलाइन होगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 21, 2025 17:08 IST, Updated : May 21, 2025 17:08 IST
indigo, airline company, Mumbai, Manchester, Amsterdam, mumbai to Manchester flights, mumbai to amst
Photo:FREEPIK दुनिया के कई शहरों के लिए फ्लाइट ऑपरेट करती है कंपनी

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो जुलाई में पट्टे पर लिए गए बोइंग 787-9 एयरक्राफ्ट के साथ मुंबई से मैनचेस्टर और एम्सटर्डम के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी। ब्रिटेन के इस शहर के लिए फ्लाइट सर्विस के साथ एयरलाइन की लंबी दूरी की फ्लाइट्स की भी शुरुआत होगी। बुधवार को जारी बयान के अनुसार, अपने फ्लीट के साथ-साथ विदेशी संपर्क का विस्तार कर रही एयरलाइन कंपनी 1 जुलाई, 2025 से मुंबई-मैनचेस्टर (ब्रिटेन) फ्लाइट और 2 जुलाई से मुंबई-एम्सटर्डम (नीदरलैंड) फ्लाइट शुरू करेगी। इन दोनों शहरों के लिए हफ्ते में तीन बार फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी। 

भारत और उत्तरी ब्रिटेन को डायरेक्ट कनेक्ट करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी इंडिगो

इंडिगो ने कहा कि ये मैनचेस्टर की फ्लाइट के साथ भारत और उत्तरी ब्रिटेन के बीच डायरेक्ट कनेक्शन प्रदान करने वाली एकमात्र एयरलाइन होगी। एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि लंबी दूरी की उड़ान इंडिगो की ग्लोबल एक्सपेंशन जर्नी में एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा, “हम मुंबई को मैनचेस्टर से जोड़ने वाली अपनी पहली लंबी दूरी की सर्विस शुरू करने पर बहुत गर्व और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। ये कई मायनों में एक बहुत ही खास रूट है।” आमतौर पर, लंबी दूरी की फ्लाइट की अवधि कम से कम 9 घंटे होती है।

दुनिया के कई शहरों के लिए फ्लाइट ऑपरेट करती है कंपनी

बताते चलें कि भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अभी हाल ही में मुंबई और कन्नूर से यूएई के फुजैरा के लिए नई फ्लाइट सर्विस की शुरुआत की थी। इंडिगो ने बताया था कि फुजैरा उनका 41वां इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है। बताते चलें कि इंडिगो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, फ्रांस, इटली, तुर्किए, इंग्लैंड, स्पेन, केन्या, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, पराग्वे के कई शहरों के लिए फ्लाइट सर्विस प्रदान कर रही है। इंडिगो के फ्लीट में अभी 400 से भी ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं और कंपनी रोजाना 2200 से भी ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement