Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IRCTC ने शुरू की स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग्स, इन 3 रूट पर नई ट्रेन की घोषणा- चेक करें टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज

IRCTC ने शुरू की स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग्स, इन 3 रूट पर नई ट्रेन की घोषणा- चेक करें टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज

पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 09095, बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार सुबह 11:00 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 28, 2025 03:36 pm IST, Updated : Sep 28, 2025 03:36 pm IST
indian railways, special trains, full list of special trains, special trains for delhi, special trai- India TV Paisa
Photo:MINISTRY OF RAILWAYS पश्चिम रेलवे चलाएगा 3 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

Festival Special Trains: दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पश्चिम रेलवे ने 3 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये स्पेशल ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट, बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना जंक्शन और उधना-जयनगर के बीच चलाई जाएंगी। ये स्पेशल ट्रेनें सितंबर के अंत से दिसंबर 2025 की शुरुआत तक चलेंगी और कई महत्वपूर्ण शहरों, जिलों और राज्यों को कवर करेंगी।

बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 09095, बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार सुबह 11:00 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 09096, अयोध्या कैंट-बांद्रा टर्मिनस, 2 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार रात 9:00 बजे रवाना होगी और अगले शनिवार सुबह 6:00 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ये ट्रेन बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और बाराबंकी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना जंक्शन स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09097, बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक रविवार रात 9:50 बजे बांद्रा से रवाना होगी और मंगलवार रात 12:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी। वापसी ट्रेन, ट्रेन नंबर 09098 लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस, 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार सुबह 4:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ये ट्रेन अपनी यात्रा में सूरत, वडोदरा, कोटा, नई दिल्ली, पानीपत और अंबाला स्टेशनों पर रुकेगी।

उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09151, उधना-जयनगर स्पेशल, 30 सितंबर, 2025 को सुबह 6:45 बजे उधना से रवाना होगी और 1 अक्टूबर को रात 9:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 09152, जयनगर-उधना स्पेशल, 1 अक्टूबर को रात 11:00 बजे जयनगर से रवाना होगी और 3 अक्टूबर को शाम 5:45 बजे उधना पहुंचेगी। ये ट्रेन सूरत, वडोदरा, प्रयागराज, आरा, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।

रिजर्वेशन शुरू

इन ट्रेनों में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के डिब्बे होंगे। ट्रेन नंबर 09151 की बुकिंग 28 सितंबर, 2025 से शुरू होगी, जबकि ट्रेन नंबर 09095, 09096, 09097 और 09098 के लिए रिजर्वेशन 29 सितंबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगा। यात्री आधिकारिक रेलवे पोर्टल www.enquiry.indianrail.gov.in पर इन ट्रेनों की टाइमिंग्स, स्टॉपेज, रूट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement