Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TCS, Accenture के बाद अब ये एयरलाइन कंपनी करेगी छंटनी; 4000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

TCS, Accenture के बाद अब ये एयरलाइन कंपनी करेगी छंटनी; 4000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

आईटी सेक्टर के दिग्गज टीसीएस और एक्सेंचर के छंटनी के ऐलान के बाद अब एविशन इंडस्ट्री से भी बड़ा झटका सामने आया है। जर्मनी की मशहूर एयरलाइन ग्रुप लुफ्थांसा (Lufthansa) ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी 2030 तक अपने एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल पर 4000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Sep 29, 2025 05:38 pm IST, Updated : Sep 29, 2025 05:38 pm IST
Lufthansa, Lufthansa layoffs,- India TV Paisa
Photo:CANVA जर्मनी की मशहूर एयरलाइन ग्रुप लुफ्थांसा (Lufthansa) ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी 2030 तक अपने एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल पर 4000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।

आईटी सेक्टर के दिग्गज टीसीएस और एक्सेंचर के छंटनी के ऐलान के बाद अब एविशन इंडस्ट्री से भी बड़ा झटका सामने आया है। जर्मनी की मशहूर एयरलाइन ग्रुप लुफ्थांसा (Lufthansa) ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी 2030 तक अपने एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल पर 4000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। डिजिटलाइजेशन और ऑटोमेशन को बढ़ावा देने के नाम पर लिया गया यह कदम लाखों नौकरीपेशा लोगों के लिए चिंता की खबर है।

क्यों हो रही है छंटनी?

पिछले कुछ वर्षों में लुफ्थांसा को लगातार कॉस्ट प्रेशर और लेबर विवादों का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने पिछले साल दो बार प्रॉफिट वार्निंग जारी की थी और 8% ऑपरेटिंग मार्जिन का टारगेट भी छोड़ना पड़ा था। हालांकि अब लुफ्थांसा ने दोबारा उसी टारगेट को पाने का रोडमैप तैयार किया है और कहा है कि वह 2030 के अंत तक 8-10% का ऑपरेटिंग मार्जिन हासिल करेगी। कंपनी का कहना है कि डिजिटलाइजेशन और ऑटोमेशन से कामकाज ज्यादा आसान और किफायती हो जाएगा। इसी वजह से नॉन-ऑपरेशनल स्टाफ में 20% तक कटौती की जाएगी, जिसमें ज्यादातर कर्मचारी जर्मनी से प्रभावित होंगे।

निवेशकों का भरोसा बढ़ा

छंटनी की इस खबर के बावजूद निवेशकों का भरोसा लुफ्थांसा पर बढ़ा है। कंपनी के शेयर सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में 2% तक चढ़ गए। लुफ्थांसा का कहना है कि इन स्टेप्स से कंपनी हर साल 2.5 अरब यूरो (करीब 25,740 करोड़ रुपये) का फ्री कैश फ्लो जेनरेट कर पाएगी।

230 से ज्यादा नए विमान भी होंगे शामिल

दिलचस्प बात यह है कि एक तरफ लुफ्थांसा नौकरियों में कटौती करने जा रही है, तो दूसरी तरफ कंपनी ने 2030 तक 230 से ज्यादा नए विमान खरीदने का ऐलान भी किया है। इसका मकसद कंपनी के मुनाफे और नेटवर्क को बढ़ाना है। लुफ्थांसा का मानना है कि सब्सिडियरी कंपनियों को मजबूत कर और हाई-कॉस्ट डिवीजन से रिसोर्स हटाकर बेहतर रिटर्न्स हासिल किए जा सकते हैं।

टर्नअराउंड प्रोग्राम का हिस्सा

कंपनी ने साफ किया है कि यह छंटनी और विस्तार दोनों उसके टर्नअराउंड प्रोग्राम का हिस्सा हैं, जिसका मकसद है निवेशकों को भरोसा दिलाना कि लुफ्थांसा लॉन्ग टर्म में स्थिरता और विकास की राह पर है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement