Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश में खूब बिक रहीं लग्जरी गाड़ियां, मर्सिडीज ने बिक्री के पुराने रिकॉर्ड तोड़े, बेचे इतने वाहन

देश में खूब बिक रहीं लग्जरी गाड़ियां, मर्सिडीज ने बिक्री के पुराने रिकॉर्ड तोड़े, बेचे इतने वाहन

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसकी योजना 2024 की दूसरी छमाही में छह नए उत्पाद पेश करने की है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 08, 2024 14:29 IST, Updated : Jul 08, 2024 14:29 IST
Mercedes - India TV Paisa
Photo:FILE मर्सिडीज

देश में अमीरी बढ़ने के साथ लग्जरी गाड़ियों की जबरदस्त मांग बढ़ी है। इसका फायदा तामाम विदेशी ऑटो कंपनियों को मिल रहा है। बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज की गाड़ियां भारत में बड़े पैमाने पर बिक रही है। आपको बता दें कि जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की 2024 की पहली छमाही में भारत में बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 9,262 इकाई हो गई। यह वृद्धि विभिन्न श्रेणियों में मजबूत मांग और बड़ी संख्या में मॉडलों की उपलब्धता के दम पर दर्ज की गई। कंपनी बयान के अनुसार, यह देश में उसकी अभी तक की सबसे अधिक बिक्री वाली छमाही रही। 

छह नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी 

उसने 2023 की जनवरी-जून अवधि में 8,528 इकाइयों की बिक्री की थी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसकी योजना 2024 की दूसरी छमाही में छह नए उत्पाद पेश करने की है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘ हमने नए तथा अद्यतन उत्पाद, खुदरा क्षेत्र में बेहतर ग्राहक अनुभव के साथ ही सकारात्मक ग्राहक भावनाओं के दम पर अभी तक की सर्वश्रेष्ठ छमाही (पहली) बिक्री दर्ज की।’’

मारुति सुजुकी ब्रेजा अर्बानो

मारुति सुजुकी जल्द ही ब्रेजा अर्बानो एडिशन लॉन्च करने जा रही है। यह स्पेशल एडिशन ब्रेज़ा LXI और VXI दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ब्रेज़ा अर्बानो एडिशन में अतिरिक्त एक्सेसरी किट मिलेगी। LXI वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से 15,000 रुपये ज़्यादा होगी और VXI स्पेशल एडिशन रेगुलर वर्जन से 3,500 रुपये ज़्यादा है। ब्रेज़ा अर्बानो एडिशन केवल LXI और VXI ट्रिम्स में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आएगा। LXI वेरिएंट से शुरू होकर, लिमिटेड एडिशन में इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, म्यूजिक सिस्टम स्पीकर, फ्रंट फॉग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल होगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement