Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किसानों को मोदी सरकार देगी बड़ी सौगात, PM किसान सम्मान निधि की राशि में इतनी बढ़ोतरी की तैयारी

किसानों को मोदी सरकार देगी बड़ी सौगात, PM किसान सम्मान निधि की राशि में इतनी बढ़ोतरी की तैयारी

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने रखा जा चुका है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 22, 2023 12:37 IST, Updated : Aug 22, 2023 12:37 IST
PM किसान सम्मान निधि - India TV Paisa
Photo:INDIA TV PM किसान सम्मान निधि

आम चुनाव से पहले मोदी सरकार की ओर से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात मिल सकती है। दरअसल, मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सालाना राशि 6000 रुपये में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकारी सूत्रों के हवाले से छापी खबर के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अभी किसान परिवारों को तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं। इस राशि को बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही है। इस मांग को देखते हुए सरकार इस राशि में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। यानी 2000 रुपये से किस्त की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जा सकता है। आपको बता दें कि अभी किसानों को साल में तीन बार 2000 रुपये की राशि उनके खाते में जमा की जाती है। 

पीएमओ के सामने रखा गया प्रस्ताव 

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने रखा जा चुका है। अगर सरकार यह प्रस्ताव मान लेती है तो उसपर सालाना आधार पर 20,000-30,000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि बढ़ी राशि कब से किसानों के खाते में जमा किया जाएगा। माना जा रहा है कि चार राज्यों में इस साल होने वाले चुनाव से पहले इस पर फैसला हो सकता है। आपको बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। 

एमएसपी पर खरीदारी बढ़ाने की तैयारी 

देशभर के किसानों की मांग है कि फसलों के एमएसपी लागू होने के बाद कुछ ही राज्यों के किसानों को इसका फायदा मिलता है। इस मांग पर विचार करते हुए सरकार एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिक आनाज खरीदने की तैयारी कर रही है। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

पेट्रोल-डीजल और एलपीजी पर राहत संभव 

जानकारों का कहना है कि बढ़ी महंगाई के बीच केंद्र सरकार आम लोगों को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर भी राहत दे सकती है। आपको बता दें कि पिछले तीन साल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। वहीं पेट्रोल और डीजल करीब 100 रुपये प्रति लीटर है। इससे लोगों के घर का बजट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी ओर महंगाई तेजी से बढ़ी है। इससे राहत देने के लिए सरकार ईंधन की कीमत में कमी ला सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement