Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. MP Tech Growth Conclave 2025 : सीएम मोहन यादव ने दी कई सौगातें, कॉन्क्लेव में आया हजारों करोड़ का निवेश

MP Tech Growth Conclave 2025 : सीएम मोहन यादव ने दी कई सौगातें, कॉन्क्लेव में आया हजारों करोड़ का निवेश

MP Tech Growth Conclave 2025 : भोपाल में बड़वाई आईटी पार्क के लिए डिजिटल भूमि पूजन हुआ। कंपनी यहां 500 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ जमीन पर डेटा सेंटर तैयार करेगी।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 27, 2025 07:48 pm IST, Updated : Apr 27, 2025 09:48 pm IST
मोहन यादव- India TV Paisa
Photo:FILE मोहन यादव

डिजिटल स्टेट की दिशा में आगे बढ़ रहे मध्य प्रदेश में 'एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025' का आयोजन हो रहा है। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में हो रहे इस आयोजन का शुभारंभ आज रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एनविडिया जैसी दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इवेंट में 300 से ज्यादा टेक एक्सपर्ट्स, उद्योगपति, पॉलिसी मेकर्स और इन्वेस्टर्स ने भाग लिया है। इस कार्यक्रम मे कई कंपनियों ने मध्य प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है।

'राज्य को बनाएंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन का पावर हाउस'

कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हम उस स्थान पर खड़े हैं, जहां पहले सोचना भी मुश्किल था। उन्होंने कहा, ''सिर्फ 11 साल में ही हर सेक्टर में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। आज हमारा देश दुनिया के सामने एक अलग पोजीशन में खड़ा है। हमने उद्योग और रोजगार पर ध्यान दिया है। हमने सागर और रीवा जैसे छोटे शहरों में भी इंडस्ट्री को पहुंचाया है। हम एमपी को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन का पावर हाउस बनाना चाहते हैं। जहां मोबाइल और सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियां निवेश करें।" सीएम यादव ने कहा कि आज पाकिस्तान के लोग भी कह रहे हैं कि काश मोदी हमारे प्रधानमंत्री होते तो ये दुर्दिन नहीं देखने पड़ते।

4 पोर्टल्स का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम में राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम द्वारा विकसित 4 पोर्टल्स का भी शुभारंभ किया गया। इनमें इन्वेस्टमेंट पोर्टल, अनुकंपा नियुक्ति पोर्टल, मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग पोर्टल और एचआरएमएस मोबाइल ऐप शामिल है।

हुए डिजिटल भूमि पूजन

कार्यक्रम में कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए डिजिटल भूमि पूजन भी हुआ। भोपाल में बड़वाई आईटी पार्क के लिए डिजिटल भूमि पूजन हुआ। कंपनी यहां 500 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ जमीन पर डेटा सेंटर तैयार करेगी। इससे यहां एआई और ई-कॉमर्स जैसी सुविधाएं बढ़ेंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पंचशील आईटी पार्क का डिजिटल भूमि पूजन किया गया। यहां कंपनी 1000 हजार करोड़ का निवेश करेगी और 10 हजार लोगों को रोजगार प्रदान करेगी। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने दृष्टि आईआईटीआई, इंदौर का भूमि-पूजन भी किया।

सरकार ने उद्योगपतियों को दिया पॉजिटिव वातावरण

कार्यक्रम में इंफोबीन टेक्नोलॉजी के सीईओ सिद्धार्थन सेठी ने कहा, 'सपनों को पूरा करने के लिए सकारात्मक माहौल चाहिए। राज्य सरकार ने उद्योगपतियों के लिए एक पॉजिटिव वातावरण बनाया है। हमारे यहां 1500 इंजीनियर कार्यरत हैं। इंफोबीन की जड़ें, इंदौर में हैं और यहीं रहेंगी। कंपनी की उपलब्धियों में मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा योगदान रहा है। आज क्रिस्टल आईटी पार्क इंदौर ही पूरे मध्य प्रदेश का गौरव है। हमारे नए निवेश से 6000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। करीब 20 हजार लोगों को इन डायरेक्ट रोजगार और फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।'

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement