Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुकेश अंबानी ने कहा- रिलायंस उत्तर-पूर्वी राज्यों में ₹75,000 करोड़ निवेश करेगा, 25 लाख रोजगार के बनेंगे मौके

मुकेश अंबानी ने कहा- रिलायंस उत्तर-पूर्वी राज्यों में ₹75,000 करोड़ निवेश करेगा, 25 लाख रोजगार के बनेंगे मौके

मुकेश अंबानी ने कहा कि हम उत्तर-पूर्व में अपने 4.5 करोड़ बहनों और भाइयों में से अधिकांश के जीवन को छूने की आकांक्षा रखते हैं। हम क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले एफएमसीजी उत्पादों के लिए कारखानों में भी निवेश करेंगे और क्षेत्र की शानदार कारीगर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 23, 2025 13:21 IST, Updated : May 23, 2025 13:52 IST
नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित उभरते पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करते रिलायंस इ
Photo:INDIA TV नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित उभरते पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करते रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि रिलायंस ने पिछले 40 वर्षों में उत्तर-पूर्वी राज्यों में लगभग 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगले पांच वर्षों में हम अपने निवेश को दोगुना से भी अधिक करेंगे, हमारा लक्ष्य 75,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इस निवेश से 25 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा, हम उत्तर-पूर्व में अपने 4.5 करोड़ बहनों और भाइयों में से अधिकांश के जीवन को छूने की आकांक्षा रखते हैं। अंबानी ने यह बात उभरते पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 में अपने संबोधन में यह बात कही।

5G सब्सक्राइबर को दोगुना करेंगे

खबर के मुताबिक अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि, जियो ने पहले ही 50 लाख से ज़्यादा 5G सब्सक्राइबर के साथ 90% आबादी को कवर कर लिया है। हम इस साल इस संख्या को दोगुना कर देंगे। जियो की प्राथमिकता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्रांतिकारी शक्ति को सभी स्कूलों, अस्पतालों, उद्यमों और घरों तक पहुंचाना होगी। जब प्रतिभा तकनीक से मिलती है और क्षमता कनेक्टिविटी से मिलती है, तो हमारा उत्तर-पूर्व आगे बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस रिटेल किसानों की आय बढ़ाने के लिए मुख्य खाद्य पदार्थों, फलों और सब्जियों की खरीद में भारी वृद्धि करेगी।

सौर ऊर्जा उत्पादन को बहुत बढ़ाएंगे

हम क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले एफएमसीजी उत्पादों के लिए कारखानों में भी निवेश करेंगे और क्षेत्र की शानदार कारीगर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे। हम इस क्षेत्र में सौर ऊर्जा उत्पादन को बहुत बढ़ाएंगे। हमारे प्रधानमंत्री अक्सर कचरे को संपदा में बदलने की बात करते हैं। इसी के मुताबिक, हम 350 एकीकृत संपीड़ित बायोगैस संयंत्र स्थापित करके क्षेत्र की विशाल बंजर भूमि को संपदा-भूमि में बदल देंगे।

कैंसर की बेहतरीन देखभाल उपलब्ध कराएंगे

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन उत्तर-पूर्व में कैंसर की बेहतरीन देखभाल उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले, हमने मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला एक व्यापक कैंसर अस्पताल स्थापित किया है। हम जीनोमिक डेटा का उपयोग करके स्तन कैंसर की देखभाल पर मिजोरम विश्वविद्यालय के साथ सहयोग कर रहे हैं। गुवाहाटी में, हमने एक एडवांस मॉलेकुलर डायग्नोस्टिक और अनुसंधान प्रयोगशाला बनाई है। यह भारत में सबसे बड़ी जीनोम अनुक्रमण क्षमताओं में से एक होगी। हम उत्तर-पूर्व को एक स्वास्थ्य सेवा केंद्र और एक शोध केंद्र में बदलने में मदद करेंगे।

ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होगा

अंबानी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र कई खेलों में विश्व स्तरीय प्रतिभाओं का खजाना है। 4 रिलायंस फाउंडेशन सभी आठ राज्यों के साथ मिलकर ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा, जो हमारे युवाओं को ओलंपिक में कल के पदक विजेता बनने के लिए तैयार करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement