Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को आखिरकार मिल गया खरीदार! खरीदने वाला आखिर है कौन? जानें डिटेल

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को आखिरकार मिल गया खरीदार! खरीदने वाला आखिर है कौन? जानें डिटेल

यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब एक स्थानीय पाकिस्तानी समूह ने एयरलाइन को खरीदने के लिए मात्र 10 अरब रुपये की पेशकश की, जो पीआईए को बेचने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम 85 अरब रुपये की कीमत से काफी कम थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 13, 2024 6:47 IST, Updated : Nov 13, 2024 6:50 IST
जुलाई 2020 में, संदिग्ध पायलट लाइसेंस से जुड़े एक घोटाले के कारण यूरोप और यूके में पीआईए सहित सभी पा- India TV Paisa
Photo:INDIA TV जुलाई 2020 में, संदिग्ध पायलट लाइसेंस से जुड़े एक घोटाले के कारण यूरोप और यूके में पीआईए सहित सभी पाकिस्तानी एयरलाइनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

लंबे अर्से से खरीदार की राह देख रही पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को आखिरकार एक खरीदार मिल गया है। खास बात यह है कि यह खरीदारी एक विदेशी पाकिस्तानी ग्रुप ही है। ग्रुप ने 130 अरब रुपये से अधिक में पीआईए को खरीदने का प्रस्ताव रखा है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। विदेशी पाकिस्तानी ग्रुप ने एयरलाइन के 250 अरब रुपये के कर्ज का निपटान करने की भी बात कही है।

कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकालने का वादा

खबर के मुताबिक, ग्रुप ने शुरू में 125 अरब रुपये की बोली लगाई थी और बाद में प्रस्तावित राशि को बढ़ाकर 130 अरब रुपये कर दिया। अल नाहंग नाम के इस ग्रुप ने कथित तौर पर निजीकरण, विमानन और रक्षा मंत्रियों को ईमेल के जरिये एक औपचारिक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें पीआईए को दोबारा खड़ा करने के अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है। ग्रुप ने पीआईए कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकालने का वादा किया गया है। साथ ही 30 वेतन अवधि में वेतन को दोगुना करने की चरणबद्ध योजना पेश की गई है।

औने-पौने दाम पर नहीं बेचा जाएगा

विदेशी पाकिस्तानी ग्रुप ने अपने प्रस्ताव में पीआईए के बेड़े में आधुनिक विमान जोड़ना और एयरलाइन को दूसरे एयरलाइंस के लिए रखरखाव केंद्र के रूप में विकसित करने की भी बात कही है। यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब एक स्थानीय पाकिस्तानी समूह ने एयरलाइन को खरीदने के लिए मात्र 10 अरब रुपये की पेशकश की, जो पीआईए को बेचने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम 85 अरब रुपये की कीमत से काफी कम थी। इसको देख प्रक्रिया रोक दी गई। विमानन मंत्री अलीम खान ने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति को औने-पौने दाम पर नहीं बेचा जाएगा।

सभी पाकिस्तानी एयरलाइनों पर प्रतिबंध लग गया था

खबर है कि पाकिस्तान के नागरिक विमानन अधिकारियों ने यूरोपीय देशों में पाकिस्तानी एयरलाइनों के संचालन को बहाल करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। इस प्रस्ताव का मकसद उन चिंताओं को दूर करना है, जिनके चलते शुरुआती प्रतिबंध लगे थे, इसे यूरोपीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जुलाई 2020 में, संदिग्ध पायलट लाइसेंस से जुड़े एक घोटाले के कारण यूरोप और यूके में पीआईए सहित सभी पाकिस्तानी एयरलाइनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। यूरोपीय विमानन सुरक्षा समिति की एक बैठक 19 नवंबर, 2024 को ब्रुसेल्स में शुरू होने वाली है, जिसमें यूरोपीय हवाई क्षेत्र में राष्ट्रीय वाहक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस सहित पाकिस्तानी एयरलाइनों की संभावित बहाली पर चर्चा होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement