Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक एयरबस A340 और 2 बोइंग 737... SpiceJet ने अपने बेड़े में शामिल किए 3 नए विमान, हॉलिडे सीजन में बढ़ेगी कैपेसिटी

एक एयरबस A340 और 2 बोइंग 737... SpiceJet ने अपने बेड़े में शामिल किए 3 नए विमान, हॉलिडे सीजन में बढ़ेगी कैपेसिटी

हवाई यात्रा के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। घरेलू एयरलाइन SpiceJet ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने अपने बेड़े में तीन नए विमान शामिल किए हैं। एयरलाइन ने बताया कि इस कदम का मकसद इस हॉलिडे सीजन में बढ़ती एयर ट्रैवल डिमांड को पूरा करना है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 10, 2025 03:02 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 03:17 pm IST
Spicejet- India TV Paisa
Photo:PTI SpiceJet के बेड़े में शामिल हुए 3 नए विमान

हॉलिडे सीजन के दौरान बढ़ती ट्रैवल डिमांड को देखते हुए SpiceJet ने अपने फ्लाइट ऑपरेशंस को मजबूत करने का बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को एयरलाइन ने घोषणा की कि उसने अपने बेड़े में तीन नए विमान शामिल किए हैं, जिसमें एक एयरबस A340 वाइड-बॉडी और दो बोइंग 737 हैं। एयरलाइन का कहना है कि यह विस्तार यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किया गया है।

SpiceJet ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर के बीच कुल 20 नए विमान अपने ऑपरेशनल बेड़े में शामिल होंगे। ये विमान डैम्प लीज मॉडल के तहत ऑपरेट किए जाएंगे, हालांकि एयरलाइन ने लीज की अवधि का खुलासा नहीं किया है। नए विमान 10 और 11 अक्टूबर के बीच ऑपरेशन में शामिल होंगे। इसके अलावा, एयरलाइन दिसंबर के मीड तक चार पुराने विमान को फिर से ऑपरेशन में उतारेगी, जिससे कुल कैपेसिटी में और वृद्धि होगी।

चेयरमैन का क्या कहना?

SpiceJet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि यह केवल हमारी बड़े पैमाने की विस्तार की शुरुआत है, जो इस सर्दियों में SpiceJet के ऑपरेशन को पूरी तरह से बदल देगा। हर नए विमान के शामिल होने से हमारी ऑपरेशनल क्षमता मजबूत हो रही है और नई रूट्स खोलने का मौका मिलेगा। हमारे बेड़े का विस्तार इस बात का संकेत है कि हम यात्रियों की बढ़ती मांग को आत्मविश्वास के साथ पूरा करने के लिए तैयार हैं।

SpiceJet के बेड़े में 21 विमान

एयरक्राफ्ट फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Planesspotter.com के अनुसार, एयरलाइन ने इस साल पहले भी तीन बार 10-10 विमानों की लीज डील की घोषणा की थी, लेकिन 30 सितंबर तक सिर्फ एक विमान ही बेड़े में शामिल हुआ था। अब 10 अक्टूबर तक SpiceJet का ऑपरेशनल बेड़ा 21 विमानों तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल 30 सितंबर को यह संख्या 18 थी। एक्सपर्ट का कहना है कि हॉलिडे सीजन में यात्रियों की मांग लगातार बढ़ रही है और ऐसे में बेड़े में इस तरह के नए विमानों का शामिल होना एयरलाइन की सर्विस क्षमता और रूट नेटवर्क दोनों को मजबूती देगा। यात्री अब ज्यादा सीट ऑप्शन, बेहतर फ्लाइट फ्रीक्वेंसी और नई डेस्टिनेशन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement