Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SpiceJet श्रीनगर से इस दिन हज फ्लाइट्स फिर शुरू करेगी, जानें पूरी बात

SpiceJet श्रीनगर से इस दिन हज फ्लाइट्स फिर शुरू करेगी, जानें पूरी बात

श्रीनगर उन 32 एयरपोर्ट्स में से एक था, जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के चलते नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 13, 2025 14:54 IST, Updated : May 13, 2025 15:00 IST
मदीना के लिए दो फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी, जिनमें से प्रत्येक में 324 यात्री बैठ सकेंगे।
Photo:FILE मदीना के लिए दो फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी, जिनमें से प्रत्येक में 324 यात्री बैठ सकेंगे।

घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह 14 मई को मदीना के लिए दो सेवाओं के साथ श्रीनगर से हज फ्लाइट्स फिर से शुरू करेगी। श्रीनगर उन 32 एयरपोर्ट्स में से एक था, जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरपोर्ट को सोमवार को नागरिक परिचालन के लिए फिर से खोल दिया गया। इस बीच, एयरलाइन मंगलवार से श्रीनगर के लिए निर्धारित उड़ानें फिर से शुरू करेगी।

प्रत्येक में 324 यात्री बैठ सकेंगे

खबर के मुताबिक, एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्पाइसजेट श्रीनगर से अपने हज 2025 ऑपरेशन को फिर से शुरू करेगी, जिसमें वाइड-बॉडी एयरबस ए340 विमान का इस्तेमाल करके मदीना के लिए दो फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी, जिनमें से प्रत्येक में 324 यात्री बैठ सकेंगे। एयरलाइन ने कहा कि वह इस साल लगभग 15,500 हज यात्रियों की यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इस महीने की शुरुआत में, स्पाइसजेट ने कहा कि वह पहले फेज में गया, श्रीनगर, गुवाहाटी और कोलकाता को मदीना और जेद्दा से जोड़ते हुए 45 हज उड़ानें ऑपरेट करेगी।

कब शुरू हो रहा उमराह

इस साल हज 4 जून से 9 जून 2025 के बीच शुरू होने जा रहा है, जो चांद के दिखने पर निर्भर करता है। अगर चांद नहीं दिखा तो यह तारीख बदल सकती है। सऊदी अरब मंत्रालय के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को 11 जून 2025 से उमराह करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, इस बार 2025 में हज के लिए भारत का कोटा 175,025 है यानी कुल 175,025 लोग भारत से हज की यात्रा पर जाएंगे।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर हज समिति ने बीते 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच भारी सैन्य भिड़ंत के चल 14 मई तक सभी सभी चार्टर्ड फ्लाइट्स रद्द करने का फैसला किया था। तीर्थयात्रियों को धैर्य रखने और अगले निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement