Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UDAN योजना को और 10 साल आगे बढ़ाएगी सरकार, अब तक 71 एयरपोर्ट हुए चालू, जानें पूरी खबर

UDAN योजना को और 10 साल आगे बढ़ाएगी सरकार, अब तक 71 एयरपोर्ट हुए चालू, जानें पूरी खबर

कुल 86 एयरपोर्ट जिनमें 71 एयरपोर्ट, 13 हेलीपोर्ट और दो वाटर एयरड्रोम शामिल हैं, का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे 2.8 लाख से अधिक फ्लाइट्स में 1.44 करोड़ से अधिक लोगों को यात्रा की सुविधा मिली है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 21, 2024 16:45 IST, Updated : Oct 21, 2024 16:58 IST
देश में चालू एयरपोर्ट की संख्या 2014 में 74 से दोगुनी होकर 2024 में 157 हो गई है। - India TV Paisa
Photo:FILE देश में चालू एयरपोर्ट की संख्या 2014 में 74 से दोगुनी होकर 2024 में 157 हो गई है।

देश में रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के मकसद से शुरू की गई क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना यानी उड़ान योजना को 10 साल के लिए और बढ़ाया जाएगा। नागर विमानन मंत्री के.राममोहन नायडू ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। भाषा की खबर के मुताबिक, उड़ान योजना के आठ वर्ष पूरे होने के मौके पर मंत्री ने कहा कि उड़ान योजना से क्षेत्रीय विमानन कंपनियों को अस्तित्व में आने और विकास करने का मौका मिला। साथ ही रोजगार सृजन हुआ तथा पर्यटन को बढ़ावा मिला है।

 71 एयरपोर्ट चालू किए गए

खबर के मुताबिक, क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत 601 रूट और 71 एयरपोर्ट चालू किए गए। उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) का मकसद क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाना और विमान सेवा को अधिक किफायती बनाना है। मोदी सरकार ने इसे 21 अक्टूबर 2016 को 10 सालों के लिए शुरू किया गया था। मंत्री ने कहा कि इस योजना को अगले 10 सालों के लिए बढ़ाया जाएगा। नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनम ने कहा कि मंत्रालय इस योजना के तहत वित्तीय व्यवहार्यता पहलुओं और प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने पर विचार कर रहा है।

मोदी ने कहा- उड़ान ने भारत के विमानन क्षेत्र को बदल दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सरकार की उड़ान योजना, जिसका मकसद छोटे शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ना और उड़ान को और अधिक किफायती बनाना है, ने भारत के विमानन क्षेत्र को बदल दिया है। उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना की आठवीं वर्षगांठ पर उन्होंने एक्स पर कहा कि इससे हवाई अड्डों और हवाई मार्गों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि करोड़ों लोगों को उड़ान की सुविधा मिल सके।

2024 में 157 हो गई हैं एयरपोर्ट की संख्या

मंत्रालय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कुल 86 एयरपोर्ट जिनमें 71 एयरपोर्ट, 13 हेलीपोर्ट और दो वाटर एयरड्रोम शामिल हैं, का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे 2.8 लाख से अधिक फ्लाइट्स में 1.44 करोड़ से अधिक लोगों को यात्रा की सुविधा मिली है। वहीं देश में चालू एयरपोर्ट की संख्या 2014 में 74 से दोगुनी होकर 2024 में 157 हो गई है। सरकार का लक्ष्य 2047 तक 350-400 एयरपोर्ट शुरू करना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement