
बैंक और ग्राहक के रिश्ते में विश्वास की डोर बहुत मजबूत होती है। अगर यह नहीं हो तो आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई बैंक में डाले ही नहीं है। लेकिन अगर यही विश्वास की डोर टूट जाए तो रिश्ते का सत्यानाश होना तय होता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पर बैंक और ग्राहक के रिश्ते तार-तार हो गए हैं। हम जिस घटना का जिक्र आपसे करने जा रहे हैं, वह देश के एक बड़े प्राइवेट बैंक से जुड़ा है। आपको बता दें कि देश के एक बड़े प्राइवेट बैंक के कर्मचारी ने सिर्फ अपना टारगेट पूरा करने के लिए एक बूढ़ी औरत के साथ छल कर दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे कर्मचारी ने बुजुर्ग महिला के साथ धोखा किया।
कोलकता से जुड़ा है यह मामला
आपको बता दें कि यह मामला कोलकाता के शरत बोस रोड पर स्थिति एक प्राइवेट बैंक ब्रांच से जुड़ा है। मिली जानकारी के एक बुजुर्ग महिला (पहचान गुप्त रखने का अनुरोध) के बिना सहमति के बैंक कर्मचारी ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए उसके अकाउंट के पैसे से एफडी करा दिया। 27 फरवरी को शरत बोस रोड बैंक ब्रांच से एक कर्मचारी उस बुजुर्ग महिला के घर पर आया और उसने नौकरानी को बताया कि वह बैंक से आया है। नौकरानी ने उस कर्मचारी को उनसे मिलाया। उस कर्मचारी ने उस बुजुर्ग महिला को बताया कि उसकी बात उनके लड़के से हुई है। उन्होंने उसे कहा है कि वह खाते में जमा रकम से 40 लाख रुपये की FD कर दें। बुजुर्ग महिला ने बैंक कर्मचारी पर विश्वास करते हुए एफडी करा दिया। हालांकि, उस बैंक कर्मचारी की बात उनके बेटे से हुई ही नहीं थी। उसने अपना टारगेट पूरा करने के लिए यह झूठ बोला।
अब बेटे ने शिकायत दर्ज कराई
बैंक कर्मचारी द्वारा झूठ बोलकर एफडी कराने के बात जब बेटे को पता चली तो उसने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बेटे का कहना है कि बैंक के कर्मचारी ने सरासर झूठ बोला है। मेरी न तो मौखिक रूप से और न ही लिखित रूप में किसी बैंक कर्मचारी से FD या निवेश कराने को लेकर कोई बात हुई। मैं मार्च में कोलकाता जाने की तैयारी में था कि ताकि अपनी मां से इस बारे में बात करूं कि उस पैसे का वो क्या करना चाहती है, जो मेरे चाचा की मृत्यु के बाद उनके खाते से ट्रांसफर किया गया है।
सावधान और सतर्क रहने की जरूरत
हाल के दिनों में बैंकिंग फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसमें साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट सुर्खियों में है। आए दिन किसी न किसी के साथ इस तरह की घटना की खबर आती ही रहती है। इस पर बैंकिंग एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा दौर में हर किसी को काफी सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। किसी की कही बातों पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। आरबीआई और सरकार भी लगातार लोगों को अगाह कर रही है। इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले पूरी तसल्ली और अपनों की सलाह जरूर लें।