Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब विदेशी स्टील इम्पोर्ट पर ट्रंप की तिरछी नजर, 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान, पर जापान के साथ क्या डील हो गई?

अब विदेशी स्टील इम्पोर्ट पर ट्रंप की तिरछी नजर, 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान, पर जापान के साथ क्या डील हो गई?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशी स्टील इम्पोर्ट पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने विदेशों से स्टील इम्पोर्ट करने पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ऐलान कर दिया है। इसके अलावा एल्यूमीनियम पर भी टैरिफ को दोगुना बढ़ाया जाएगा।

Edited By: Amar Deep
Published : May 31, 2025 06:54 am IST, Updated : May 31, 2025 07:39 am IST
स्टील इम्पोर्ट पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान।- India TV Paisa
Photo:AP/FILE स्टील इम्पोर्ट पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब विदेशों से आने वाले स्टील पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने शुक्रवार को पेंसिल्वेनिया के स्टीलवर्कर्स से कहा कि वे उनके उद्योग की रक्षा के लिए स्टील आयात पर टैरिफ को दोगुना करने जा रहा हैं। अब विदेशी स्टील इम्पोर्ट पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया जाएगा। यह टैरिफ पहले 25 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर अब 50 प्रतिशत किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एल्यूमीनियम टैरिफ को भी दोगुना करके 50 प्रतिशत किया जाएगा और दोनों टैरिफ बढ़ोतरी बुधवार से लागू होंगी। 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किया पोस्ट।

Image Source : REALDONALDTRUMP/TRUTHSOCIAL
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किया पोस्ट।

जापान के साथ ट्रंप की बड़ी डील

इसके अलावा ट्रंप ने जापान के साथ एक बड़े सौदे का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जापान की निप्पॉन स्टील प्रतिष्ठित अमेरिकी स्टीलमेकर में निवेश करेगी। हालांकि ट्रंप ने शुरू में पिट्सबर्ग स्थित यूएस स्टील को खरीदने के लिए जापानी स्टीलमेकर की बोली को रोकने की कसम खाई थी, लेकिन उन्होंने अपना रुख बदल दिया और पिछले हफ्ते निप्पॉन द्वारा 'आंशिक स्वामित्व' के लिए एक समझौते की घोषणा की। ट्रंप ने यूएस स्टील के एक गोदाम में एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, "हम आज यहां एक ब्लॉकबस्टर समझौते का जश्न मनाने आए हैं, जो यह सुनिश्चित करेगा कि यह प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी एक अमेरिकी कंपनी बनी रहे।" उन्होंने कहा, "आप एक अमेरिकी कंपनी बने रहेंगे, आप यह जानते हैं, है न?" 

स्टील की कीमतें बढ़ीं

इसके अलावा टैरिफ के बारे में ट्रंप ने कहा कि आयातित स्टील पर टैरिफ दोगुना करने से "अमेरिका में स्टील उद्योग और भी सुरक्षित हो जाएगा"। हालांकि इस तरह से टैरिफ इम्पोस करने से स्टील की कीमतें भी बढ़ेंगी। सरकार के उत्पादक मूल्य सूचकांक के अनुसार, जनवरी के मध्य में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से स्टील की कीमतों में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार, मार्च 2025 तक, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टील की कीमत 984 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन है, जो यूरोप (690 अमेरिकी डॉलर) या चीन (392 अमेरिकी डॉलर) की कीमत से काफी अधिक है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement