Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्या अब गायब हो जाएंगे 2,000 के नोट? वित्त मंत्री ने इसको लेकर कही बड़ी बात

क्या अब गायब हो जाएंगे 2,000 के नोट? वित्त मंत्री ने इसको लेकर कही बड़ी बात

हम सबने न जाने कब से 2000 हजार रुपये का नोट नहीं देखा है, लेकिन इसके नदारद होने की वजह क्या है आपने क्या यह जानने की कोशिश है? आज हम आपको 2000 रुपए के नोट से जुड़े अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 22, 2023 20:28 IST, Updated : Mar 22, 2023 20:28 IST
Rs 2000 notes new update - India TV Paisa
Photo:CANVA 2000 रुपये के नोट से जुड़ी जरूरी खबर

Rs 2000 notes new update: धीरे-धीरे 2000 रुपये का नोट गायब हो रहा है, जहां आप इसे एटीएम में नदारद पाते होंगे साथ ही यह बाजार में भी 2000 रुपये के नोट कम देखे जा रहे हैं। ऐसे में हर तरफ यही सवाल उठ रहा है कि आखिरकार 2000 रुपये का नोट गायब कहां हो गया है। जाहिर तौर पर ऐसे में हमारे मन में भी कई तरह के सवाल आते हैं कि सरकार ने कहीं 2000 रुपये के नोट को कहीं बंद तो नहीं कर दिया है? या फिर बैंकों को इससे जुड़ा कोई दिशा निर्देश दिया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। यह है 2000 रुपये के नोट से जुड़ा नया अपडेट बता दें कि मौजूदा समय में बैंकों के एटीएम से 2000 रुपये के नोट की बजाय 500 और 200 रुपये के नोट ज्यादा मात्रा में निकल रहे हैं, ऐसे में 2000 रुपये का नोट नदारद हो गया है। दूसरी ओर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2000 रुपए के नोट को हटाने की तैयारी लगभग हो गयी है। जहां खबर यह है कि एसबीआई ने अपने एटीएम से 2000 रुपये के कैसेट को हटाने का दिशा निर्देश जारी कर दिया है, लेकिन इस खबर की पुष्टि अभी नहीं हुई है। 

सरकार ने 2000 रुपये के नोट के बारे में क्या कहा

सरकार की ओर से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में जवाब देते हुए कहा है कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन में 2000 रुपये के नोट नहीं भरने को लेकर बैंकों को सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बतलाया कि बैंक खुद यह तय करते हैं कि उन्हें कब और किस तरह के नोट एटीएम में डालने हैं। 

क्या कहती है आरबीआई की एनुअल रिपोर्ट

बता दें कि आरबीआई की इस साल की आयी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपए मूल्यवर्ग के नोट छापे नहीं गए हैं। इसके साथ ही इस रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2017 के अंत से मार्च 2022 के अंत तक 500 रुपये और 2000 रुपये के बैंक नोटों का मूल्य क्रमशः 9.512 लाख करोड़ रुपये और 27.057 लाख करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement