Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत से भी ऑनलाइन Swiss Bank अकाउंट खोल सकते हैं आप, जानें तरीका और सबकुछ

भारत से भी ऑनलाइन Swiss Bank अकाउंट खोल सकते हैं आप, जानें तरीका और सबकुछ

स्विस बैंक अपराधियों या अवैध स्रोतों से पैसा स्वीकार नहीं करते हैं। वे हर ग्राहक की बैकग्राउंड की जांच करते हैं। स्विस बैंक में अकाउंट लगभग कोई भी व्यक्ति खोल सकता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 15, 2025 10:07 IST, Updated : May 15, 2025 10:07 IST
स्विस बैंकों में अवैध धन छिपाना बहुत कठिन है।
Photo:INDIA TV स्विस बैंकों में अवैध धन छिपाना बहुत कठिन है।

अगर आप चाहें तो स्विट्जरलैंड में स्थित स्विस बैंक में अपना अकाउंट भारत से घर बैठे ओपन करा सकते हैं। यह बैंक मजबूत बैंकिंग सिस्टम के लिए जाना जाता है। स्विस बैंक प्राइवेसी, सुरक्षा और स्थिरता के लिए भी जाना जाता है। दुनिया के तमाम देशों से लोग स्विस बैंक में अपना अकाउंट ओपन कराते हैं और अपने पैसे यहां सुरक्षित रखते हैं। स्विस बैंक अपनी प्राइवेसी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में बैंकिंग नियमों में बदलाव किए हैं। कुछ प्रसिद्ध घटनाओं के चलते ऐसा किया गया है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, HSBC स्विस लीक्स (2015), UBS टैक्स धोखाधड़ी मामला (2009) और भारतीय काला धन मामला (2011) जैसे घोटालों के कारण, स्विट्जरलैंड ने अपने बैंक गोपनीयता कानूनों में ढील दी है। अब, स्विस बैंक दूसरे देशों के साथ सहयोग करते हैं और कानूनी कारणों से अनुरोध किए जाने पर वित्तीय जानकारी साझा करते हैं। यानी आज स्विस बैंकों में अवैध धन छिपाना बहुत कठिन है।

कौन खोल सकता है स्विस बैंक अकाउंट

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, स्विस बैंक में अकाउंट लगभग कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। लेकिन बैंक ग्राहकों को स्वीकार करने से पहले सख्त जांच करते हैं। वह व्यक्ति (कोई भी व्यक्ति जो पैसे को सुरक्षित रखना चाहता है), व्यवसाय और कंपनियां, निवेशक (जो लोग पैसे निवेश करना चाहते हैं), विदेशी नागरिक (वे लोग जो स्विट्जरलैंड में नहीं रहते हैं लेकिन स्विस खाता चाहते हैं, बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। ध्यान रहे, स्विस बैंक अपराधियों या अवैध स्रोतों से पैसा स्वीकार नहीं करते हैं। वे हर ग्राहक की बैकग्राउंड की जांच करते हैं।

स्विस बैंक खाता कैसे खोलें?

  • सबसे पहले सही स्विस बैंक का चुनाव करें। इसके लिए रिसर्च करें और अपनी जरूरतों के हिसाब से बैंक को चुनें।
  • फिर अकाउंट का प्रकार चुनें। तय करें कि आप व्यक्तिगत, व्यावसायिक या निवेश खाता चाहते हैं।
  • इसके बाद बैंक से संपर्क करें। आप वेबसाइट, फोन या किसी शाखा में जाकर बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
  • बैंक आपसे जरूरी दस्तावेज की डिमांड करेंगे, इन्हें जमा करें। इनमें पासपोर्ट, पते का प्रमाण, धन का स्रोत और टैक्स डॉक्यूमेंट देने होंगे।
  • फिर बैंक डॉक्यूमेंट्स की जांच करेगा और अधिक जानकारी मांग सकता है।
  • इसके बाद पैसे जमा करें। ज्यादातर बैंकों को न्यूनतम जमा राशि की जरूरत होती है, जो $500 से $1 मिलियन तक हो सकती है।
  • एक बार अकाउंट को स्वीकृति मिलने के बाद, आप अपने स्विस बैंक अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं।

भारत से ऑनलाइन स्विस बैंक अकाउंट खोलने का तरीका

भारत से ऑनलाइन स्विस बैंक अकाउंट खोलना बिल्कुल संभव है, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल नहीं है। कुछ स्विस बैंक रिमोट अकाउंट खोलने की अनुमति देते हैं, लेकिन आपको अभी भी फिजिकल दस्तावेज जमा करने होंगे या बैंक के स्थानीय प्रतिनिधि से मिलना होगा। आपको अपने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की नोटरीकृत प्रति प्रदान करनी होगी। कुछ बैंक आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए वीडियो कॉल करते हैं। ज्यादातर मामलों में, आपको कम से कम एक बार बैंक या बैंक प्रतिनिधि से मिलना होगा। ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम जमा अमाउंट अधिक हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement