Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Zomato और McDonald पर लगा 1 लाख का जुर्माना, खाने की डिलीवरी में की थी ये गलती, आप भी हो जाएं सावधान!

Zomato और McDonald पर लगा 1 लाख का जुर्माना, खाने की डिलीवरी में की थी ये गलती, आप भी हो जाएं सावधान!

ऑनलाइन फूड डिलिवरी का चलन तेजी से बढ़ा है। आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप से खाना मंगा रहे हैं। अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो सावधान हो जाएं। आपको गलत खाने की डिलीवरी मिल सकती है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 13, 2023 17:20 IST, Updated : Oct 13, 2023 17:20 IST
Zomato - India TV Paisa
Photo:FILE जोमैटो

ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और रेस्तरां भागीदार मैकडॉनल्ड्स जोधपुर के जिला उपभोक्ता अदालत ने 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना गलत खाने की डिलीवरी को लेकर लगाया गया है। आपको बता दें कि जोमैटो और रेस्तरां भागीदार मैकडॉनल्ड्स ने शाकाहारी भोजन की जगह मांसाहारी भोजन की डिलिवरी कर दी है। इसकी शिकायत उपभोक्ता ने अदालत में की थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों कंपनियों पर गलत खाने की डिलवरी का दोषी पाए जानें पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही मुकदमे की लागत के रूप में 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी 

जोधपुर के जिला उपभोक्ता विवाद निपटान मंच ने दोनों पर यह जुर्माना लगाया। जिला उपभोक्ता विवाद निपटान मंच (द्वितीय) जोधपुर ने जोमैटो और रेस्तरां भागीदार मैकडॉनल्ड्स पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के उल्लंघन को लेकर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मैकडॉनल्ड्स के जरिए इस ऑर्डर की डिलिवरी की गयी थी। उपभोक्ता अदालत ने कहा कि मौद्रिक जुर्माना और मुकदमे की लागत जोमैटो और मैकडॉनल्ड्स को संयुक्त रूप से अदा करना है। जोमैटो ने कहा कि वह वकीलों की सलाह पर आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की प्रक्रिया में है। 

शाकाहारी खाना की जगह मांसाहारी परोसा 

कंपनी ने कहा कि मौजूदा मामला शाकाहारी खाना के स्थान पर मांसाहारी भोजन की कथित रूप से गलत डिलीवरी से संबंधित है। जोमैटो के अनुसार ग्राहकों और कंपनी के बीच संबंधों को तय करने वाली जो सेवा शर्तें हैं, उसमें साफ है कि वह (जोमैटो) केवल खाने के सामान की बिक्री के लिए एक सुविधा प्रदान करने वाला मंच है। सेवा में किसी भी कमी, ऑर्डर की गलत डिलीवरी और गुणवत्ता के लिए रेस्तरां भागीदार जिम्मेदार है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement