Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान

Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान

Jio को टक्‍कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्‍लान लॉन्‍च कर रही हैं। इसी क्रम में एयरसेल ने दिल्ली में 90 दिन की वैधता वाला FRC 148 ऑफर लॉन्च किया है।

Manish Mishra
Published : Dec 05, 2016 08:20 pm IST, Updated : Dec 05, 2016 08:25 pm IST
Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान- India TV Paisa
Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान

नई दिल्ली। बाजार में Reliance Jio को टक्‍कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्‍लान लॉन्‍च कर रही हैं। इसी क्रम में एयरसेल ने दिल्ली में 90 दिनों की वैधता के साथ FRC 148 ऑफर लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें : Lenovo मंगलवार को भारत में लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM

ये है एयरसेल का ऑफर

  • इसके तहत 149 रुपए के फर्स्ट रिचार्ज के साथ 90 दिनों के लिए फ्री एयरसेल से एयरसेल (लोकल तथा एसटीडी) कॉल की सुविधा देगी।
  • इसके अलावा, 15,000 सेकंड प्रति माह तीन महीने के लिए एयरसेल से अन्य ऑपरेटर्स को फ्री लोकल तथा एसटीडी कॉल्स की सुविधा मिलेगी।
  • साथ ही एक महीने के लिए असीमित 2जी डेटा भी ग्राहकों को दिया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए Xiaomi एमआई5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

mi-5 IndiaTV Paisa

mi-five-2  Xiaomi Mi 5

mi-five-1  Xiaomi Mi 5

mi-five-4  Xiaomi Mi 5

mi-five-5  Xiaomi Mi 5

सिर्फ नए उपभोक्‍ताओं को मिलेगा इस ऑफर का लाभ

  • एयरसेल का यह ऑफर केवल नए उपभोक्ताओं के लिए है।
  • इस बारे में एयरसेल के क्षेत्रीय प्रबधंक (नॉर्थ) डॉ. हरीष शर्मा ने कहा कि एयरसेल एक्साइटिंग डाटा तथा वॉयस प्रोडक्टस की सम्पूर्ण श्रृंखला के साथ वैल्यू प्रपोजिशन को रिडिफाइन कर रहा है।
  • स्‍मार्टफोन्‍स के औसत विक्रय मूल्यों में आई गिरावट ने लोगों को स्मार्टफोन अपनाने के लिए प्रेरित किया है और इसका उपयोग बढ़ने लगा है।
  • ज्यादा से ज्यादा भारतीय वॉयस कॉलिंग के साथ साथ ऑनलाइन इंटरनेट/डाटा सर्फिंग तथा शेयरिंग कर रहे हैं।
  • इसलिए ग्राहकों की विकसित होती संचार आवश्यकताओं के समाधान के रूप में पूरी तरह से लोडेड कॉम्बो पैक्स प्रस्तुत करना अनिवार्य हो गया है।

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया फास्ट इन्टरनेट के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर प्लान, करना होगा सिर्फ 498 रुपए का रिचार्ज

ग्राहकों को आने वाले महीनों में FRC 148 ऑफर का असीमित लाभ उठाने के लिए पहले चालू माह में कम से कम 50 रुपए का रिचार्ज करवाने की जरूरत होगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement