Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जुलाई में खरीदारी करने वालों के लिए ये हैं 15000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्‍ट स्‍मार्टफोन

जुलाई में खरीदारी करने वालों के लिए ये हैं 15000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, पोको एम3 प्रो 5जी व रियलमी 85जी

अगर आप अभी नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यहां बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट है, जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 06, 2021 12:56 IST
Best smartphones under Rs 15,000 to buy in July Poco M3 Pro 5G  Realme 8 5G - India TV Paisa
Photo:POCO@TWITTER

Best smartphones under Rs 15,000 to buy in July Poco M3 Pro 5G  Realme 8 5G

नई दिल्‍ली। पिछले महीने पोको एम3 प्रो 5जी (Poco M3 Pro 5G) की लॉन्चिंग के साथ 15000 रुपये वाले स्‍मार्टफोन सेगमेंट में कुछ हलचल देखने को मिली है। देश में पोको का यह पहला 5जी स्‍मार्टफोन है और यह उन कुछ में से है जिनमें 5जी कनेक्टिविटी है। इस कैटेगरी में साल की शुरुआत से ही सुधार देखा जा रहा है। हमारे पास कुछ ऐसे स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट है जो इस कीमत पर हाई रिफ्रेश रेट पैनल के साथ आते हैं, जबकि कुछ एमोलेड डिसप्‍ले के साथ आते हैं।

शाओमी का रेडमी नोट 10एस इसका एक अच्‍छा उदाहरण है। इसमें एक मिनिमालिस्टिक डिजाइन है लेकिन इसमें सॉलिड 60हर्ट्ज एमोलेड पैनल है जो कंटेंट को स्‍ट्रीम करने के लिए एक आदर्श है। 2021 की दूसरी छमाही में इस सेगमेंट में और अधिक नए स्‍मार्टफोन आने की संभावना है। हालांकि अगर आप अभी नया स्‍मार्टफोन खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यहां बेस्‍ट स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट है, जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है।

Poco M3 Pro 5G

पोको एम3 प्रो 5जी एक एक्‍स्‍ट्राऑर्डिनरी स्‍मार्टफोन है। स्‍मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक होल-पंच डिस्‍प्‍ले, डायनामिक स्विच फीचर के साथ आता है। यह फोन मेडिया टेक डायमेनसिटी 700 एसओसी द्वारा संचालित है और यह 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक की स्‍टोरेज के साथ आता है। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा, एक 2 मेगापिक्‍सल मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर है। इसमें अल्‍ट्रा-वाइड एंगल कैमरा नहीं है।

Redmi Note 10S

जून में लॉन्‍च रेडमी नोट 10एस की कीमत 14,999 रुपये है और इसमें 60 हर्ट्ज एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। यह ओक्‍टा-कोर मेडिया टेक हेलियो जी95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। रेडमी नोट 10एस एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें एक 5000एमएएच की बैटरी है। फोन में 64 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्‍सल मैक्रो कैमरा है। इसमें सेल्‍फी के लिए 13 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्‍मार्टफोन के साथ भारत में एमआईयूआई 12.5 को पेश किया गया है।

Realme 8 5G

यदि आप एक 5जी फोन खरीदना चाहते हैं, तब रियलमी 8जी आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। स्‍मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्‍लस 90 हर्ट्ज डिस्‍प्‍ले है। इसका स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 90.5 है और 405 पीपीआई पिक्‍सल डेनसिटी है। रियलमी 8 5जी ओक्‍टा-कोर मेडिया टेक डिमेनसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। रियमी 8 5जी में 48 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल मोनोक्रोम कैमरा और एक 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में इसमें 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है।

Poco X3

यह एक बहुत ही सिम्‍पल डिजाइन वाला फोन है। 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 15000 रुपये से कम कीमत वाला यह एकमात्र फोन है। इसमें एक बेहतर प्रोसेसर भी है। इसमें 6000एमएएच की बैटरी, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले, स्‍नैपड्रैगन 732 एसओसी और 64 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है। प्रोसेसर के अलावा इसके अधिकांश फीचर महंगे पोाके एक्‍स3 प्रो के जैसे ही हैं।  

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग ने करदाताओं को दी बड़ी राहत...

यह भी पढ़ें:शराब के शौकीन दिल्‍लीवासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने की ये घोषणा

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने किया ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान...

यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्‍च किए 100 रुपये से कम में प्रीपेड प्‍लान, 699 रुपये वाले प्‍लान की वैलेडिटी भी बढ़ाई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement