नई दिल्ली। गूगल ने अपने दो शानदार प्रोडक्ट पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सल पर खास ऑफर शुरू किया है। इन फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 10 हजार रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इसके लिए गूगल ने सिटीबैंक के साथ साझेदारी की है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन रिटेल शॉप पर भी उपलब्ध है। इस ऑफर पर गौर करें तो पिक्सल 2 के 64 जीबी व 128 जीबी वेरिएंट पर 8000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। वहीं बात करें पिक्सल 2एक्सएल की तो इस के 64 जीबी व 128 जीबी वेरिएंट पर 10,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है।
खास बात यह है कि यह कैशबैक ऑफर सिटीबैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने (ईएमआई व गैर ईएमआई लेन-देन) पर लागू होगा। यहां यह जान लेना जरूरी है कि कैशबैक की राशि 90 बिजनेस दिनों के भीतर यूज़र तक पहुंच जाएगी। आपको बता दें कि इस ऑफर के साथ गूगल पिक्सल 2 (64 जीबी) को आप 41,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत 49,999 रुपये है। इसी तरह पिक्सल 2 (128 जीबी) की यहां कीमत 50,999 रुपए हो जाएगी, जिसकी कीमत 58,999 रुपये है। वहीं, गूगल पिक्सल 2एक्सएल (64 जीबी) को यहां 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी फ्लिपकार्ट पर असल कीमत 64,999 रुपए है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो पिक्सल 2 में 5 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम हैं। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के अलावा हेडफोन सॉकेट का भी काम करेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। 2700 एमएएच की बैटरी को इस हैंडसेट का हिस्सा बनाया गया है। गूगल पिक्सल 2 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।