नई दिल्ली। भारत के बजट स्मार्टफोन बाजार में तेजी से कदम जमाने में जुटी मोबाइल कंपनी आईवूमी ने दो नए फोन बाजार में पेश किए हैं। ये दो फोन आईवूमी मी 4 और मी 5 के नाम से बाजार में आए हैं। आईवूमी मी4 की बाजार में कीमत 3499 रुपए है। वहीं आईवूमी मी5 की कीमत 4449 रुपए है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से करार किया है। यहां पर यह फोन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कम कीमत होने के बाद भी इसमें शानदार फीचर दिए गए हैं। 4500 रुपए से सस्ता यह फोन 7.0 नॉगेट पर काम करता है। मी5 में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। आईवूमी मी5 में 2 जीबी की रैम है वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी की है। फोन की मौजूदा मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कम रोशनी या रात में फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।
अब बात करें कम कीमत वाले मी 4 की तो इस स्मार्टफोन में मी5 से छोटा यानि कि 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल का है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 1GB की रैम दी गई है। वहीं इसकी इंनबिल्ट स्टोरेज 8GB की है। यूजर के पास इस मौजूदा मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो कि एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी 7.0 नॉगेट पर रन करता है।



































