Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आईवूमी ने भारतीय बाजार में पेश किया फेस आईफी फीचर वाला फोन, कीमत 7499 रुपए

आईवूमी ने भारतीय बाजार में पेश किया फेस आईफी फीचर वाला फोन, कीमत 7499 रुपए

भारतीय बाजार में तेजी से जगह बना रही कंपनी आईवूमी ने शानदार फोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। कंपनी ने भारत में अपना आई1एस स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Mar 11, 2018 12:20 pm IST, Updated : Mar 11, 2018 12:20 pm IST
ivoomi- India TV Paisa
ivoomi

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में तेजी से जगह बना रही कंपनी आईवूमी ने शानदार फोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। कंपनी ने भारत में अपना आई1एस स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया है। आपको बता दें कि पिछले साल लॉन्‍च हुए आईफोन एक्‍स या वनप्‍लस 5टी में भी यह फीचर दिया गया था। लेकिन इसके लिए आपको 35000 से लेकर 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन आईवूमी के फोन में यही फीचर 7500 रुपए से भी कम में मिल रहा है।

कंपनी ने फोन की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट से करार किया है। यहां पर यह फोन एक्‍सक्‍लूसिव रूप से ऑनलाइन उपलब्‍ध है। आईवूमी के अनुसार फेस अनलॉक सेंसर सटीक है और तेज़ी से काम करता है। कंपनी इस हैंडसेट पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है। यह वॉरंटी आई1, आई1एस, मी3 और मी3एस पर भी मिल रही है। यह ऑफर मार्च के लिए ही उपलब्‍ध है।

इस फोन के साथ रिलायंस जियो का फुटबॉल ऑफर भी मिल रहा है, जिसमें यूज़र को 2,200 रुपये का तत्काल कैशबैक लाभ दिया जाएगा। इस तरह फोन की प्रभावी कीमत 5,299 रुपये हो जाएगी। फोन के अन्‍य स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो फोन में 5.45 इंच का एचडी इनफिनिटी एज डिस्प्ले है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 13 व 2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं। साथ ही बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 3 जीबी रैम। इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी का है। 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल में लाया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी का प्रयोग किया गया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement