Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुए Moto G5S और G5S Plus स्‍मार्टफोन, 13999 रुपए से शुरू है कीमत

भारत में लॉन्‍च हुए Moto G5S और G5S Plus स्‍मार्टफोन, 13999 रुपए से शुरू है कीमत

लेनोवो ने आज Moto G5S और G5S Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto G5S में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है और कीमत 13,999 रुपए है।

Manish Mishra
Updated on: August 30, 2017 9:43 IST
भारत में लॉन्‍च हुए Moto G5S और G5S Plus स्‍मार्टफोन, 13999 रुपए से शुरू है कीमत- India TV Paisa
भारत में लॉन्‍च हुए Moto G5S और G5S Plus स्‍मार्टफोन, 13999 रुपए से शुरू है कीमत

नई दिल्‍ली। लेनोवो ने आज Moto G5S और G5S Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto G5S में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है और कीमत 13,999 रुपए है। वहीं Moto G5S Plus में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत 15,999 रुपए है। Moto G5S Plus एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर आज रात 11.59 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि Moto G5S को अमेजन सहित Moto हब और कई बड़े रिटेल स्टोर्स पर आज रात 11.59 बजे से उपलब्‍ध होगा।

यह भी पढ़ें : Apple कर सकता है 12 सितंबर को अपने नए iPhone 8 को लॉन्‍च, iPhone 7 के अपडेटेड वर्जन भी आएंगे साथ में

Moto G5S के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Moto G5S में 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें f/2.0 aperture, PDAF और एलईडी फ्लैश उपलब्ध हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ​ 5MP का कैमरा है। Moto G5S की बैटरी 3000 mAh की है जिसमें टर्बोपावर सपोर्ट उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार यह 15 मिनट के चार्ज में 5 घंटे का बैकअप दे सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नूगा पर काम करता है।

Moto G5S Plus के फीचर्स और स्पे​सिफिकेशंस

Moto G5S Plus में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अमेजन पर शुरू हआ एप्‍पल फेस्‍ट, iPhone पर अगले दो दिन मिलेगा सबसे बड़ा डिस्‍काउंट

Moto G5S Plus का कैमरा

Moto G5S Plus की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 13-मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। जिनमें built-in depth editor, सेलेक्टिव फोकस मोड के लिए सेटअप और DSLR की तरह depth-of-field इफेक्ट दिया गया है। वहीं इसमें f/2.0 aperture, डुअल एलईडी फ्लैश, auto HDR और 8X digital zoom जैसे कैमरा फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें वाइड एंगल कैमरे के साथ f/2.0 aperture, एलईडी फ्लैश और ब्यूटीफिकेशन मोड दिए गए हैं।

इसमें 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। जिसमें टर्बो चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है। Motoरोला का कहना है कि इसकी बैटरी 15 मिनट के चार्ज में 6 घंटे का बैकअप दे सकती है। इसके साथ ही Moto G5S Plus पानी से बचाव के लिए नैनो कोटिंग दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement