Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अगले महीने एलजी करेगी एक साथ 5 नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, ये होगी कीमत और फीचर्स

अगले महीने एलजी करेगी एक साथ 5 नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, ये होगी कीमत और फीचर्स

दक्षिण कोरिया की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी एलजी अगले महीने यानि जून में एक साथ अपने 5 नए स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च करने जा रही है। ईटीन्‍यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक एलजी अगले महीने वी35, क्‍यू7, क्‍यू7 प्‍लस, एक्‍स5 (2018) और एक्‍स2 (2018) को लॉन्‍च करने की तैयारी में है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 24, 2018 13:51 IST
lg v35- India TV Paisa
Photo:LG V35

lg v35

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी एलजी अगले महीने यानि जून में एक साथ अपने 5 नए स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च करने जा रही है। ईटीन्‍यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक एलजी अगले महीने वी35, क्‍यू7, क्‍यू7 प्‍लस, एक्‍स5 (2018) और एक्‍स2 (2018) को लॉन्‍च करने की तैयारी में है।

एलजी वी35

इस फोन को लेकर बहुत समय से खबरें आ रही हैं। नई रिपोर्ट के मुताबिक वी35 फोन में 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज हो सकती है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी होगी। फोटो के लिए इसमें 8मेगापिक्‍सल का एआई पावर्ड कैमरा होगा।

एलजी क्‍यू7 और क्‍यू7 प्‍लस

इन दोनों स्‍मार्टफोन के बारे में कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है। क्‍यू7 स्‍मार्टफोन वाटर और डस्‍ट रेसिस्‍टेंस वाला होगा। ईटीन्‍यूज के मुताबिक इन दोनों स्‍मार्टफोन की कीमत 25 हजार से लेकर 31 हजार रुपए के बीच हो सकती है।

एलजी एक्‍स5 (2018)

एलजी एक्‍स5 स्‍मार्टफोन की कीमत तकरीबन 19 हजार रुपए के आसपास हो सकती है। इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले होगी। हैंडसेट में मीडियाटेक एमटी6750 एसओसी होगा। यह स्‍मार्टफोन 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13मेगापिक्‍सल का रिअर कैमरा और 3मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया जाएगा। एजली एक्‍स5 स्‍मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

एलजी एक्‍स2 (2018)

एलजी एक्‍स2 (2018) की कीमत 12000 रुपए के आसपास रह सकती है। इस फोन में 5 इंच एचडी डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। एजली एक्‍स2 में स्‍नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर होगा। यह स्‍मार्टफोन 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आएगा। रिपोर्ट्स को अगर सही माना जाए तो इस स्‍मार्टफोन में 13मेगापिक्‍सल का रिअर कैमरा और सेल्‍फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए 5मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इस फोन में पावरबैकअप के लिए 2410एमएएच की बैटरी हो सकती है। बैटरी के लिहाज से यह फोन थोड़ा कमजोर साबित होगा।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement