Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG ने लॉन्च किया X Cam डुअल रियर कैमरा 4जी स्मार्टफोन, कीमत 19,990 रुपए

LG ने लॉन्च किया X Cam डुअल रियर कैमरा 4जी स्मार्टफोन, कीमत 19,990 रुपए

दक्षिण कोरिया की कंपनी LG ने भारत में X Cam स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस 4जी फोन की अहम खासियत डुअल रियर कैमरा है। कंपनी ने इसकी कीमत 19,990 रुपए रखी है।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: August 27, 2016 13:27 IST
LG ने लॉन्च किया X Cam डुअल रियर कैमरा 4जी स्मार्टफोन, कीमत 19,990 रुपए- India TV Paisa
LG ने लॉन्च किया X Cam डुअल रियर कैमरा 4जी स्मार्टफोन, कीमत 19,990 रुपए

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी (LG) ने भारत में एक्स कैम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन की अहम खासियत डुअल रियर कैमरा है। कंपनी ने इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी है। यह सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। आपको बता दें कि डुअल सिम एलजी एक्स कैम को इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसे मार्केट में मार्च महीने में उपलब्ध कराया गया था।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

Swipe-Konnect-3IndiaTV Paisa

Kenxinda-K528IndiaTV Paisa

spice-full-touch-mi-347IndiaTV Paisa

intex-aqua-r3IndiaTV Paisa

Micromax-Bolt-S301IndiaTV Paisa

Celkon-A9-PlusIndiaTV Paisa

karbonn-ai-plus-champIndiaTV Paisa

lava-Iris-310IndiaTV Paisa

intex-aqua-t2IndiaTV Paisa

celkon-campus-a35kIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- रिलायंस Jio अनलिमिटेड 4G डेटा वाले सिम के लिए हैंडसेट खरीदने की जरूरत खत्‍म, शुरू हुई ओपन सेल

LG X Cam स्मार्टफोन के फीचर्स

  • LG X Cam स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी इन सेल डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें 3डी आर्क ग्लास डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जिससे हैंडसेट को कर्व्ड फिनिश मिलता है।
  • फोन में 1.14 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।
  • फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें फोटो खींचने के लिए दो रियर 13MP और 5MP और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।

यह भी पढ़ें-  Intex ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन Q7N प्रो

  • LG X Cam स्मार्टफोन में 2520 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 147.5×73.6×6.9 मिलीमीटर है।
  • यह 5.2 मिलीमीटर चौड़ा और इसका वजन 118 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए LG X Cam स्मार्टफोन में 4जी वॉयस ओवर एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
  • प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, मैगनेटोमीटर और एंबियंट लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement