Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Panasonic ने भारत में लॉन्च किए फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे, कीमत है इनकी 199,990 रुपए से शुरू

Panasonic ने भारत में लॉन्च किए फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे, कीमत है इनकी 199,990 रुपए से शुरू

ल्यूमिक्स एस1 और एस1 आर सीरीज के कैमरों में क्रमश: 24एमपी और 47.3एमपी फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर लगे हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 15, 2019 16:59 IST
panasonic lumix s1- India TV Paisa
Photo:PANASONIC LUMIX S1

panasonic lumix s1

नई दिल्लीपैनासोनिक ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने पहले फुल फ्रेम मिररलेस ल्यूमिक्स एस सीरीज कैमरों को लॉन्च किया। कंपनी ने इन कैमरों के दो मॉडल-ल्यूमिक्स एस1 और एस1 आर को पेश किया है। ल्यूमिक्स एस-1 की कीमत 199,000 रुपए है। यह कैमरा 24-105एमएम एफ4 लेंस से लैस होने के बाद 267,000 रुपए में आएगा। दूसरी ओर, एस1 आर की कीमत 299,000 (सिर्फ बॉडी) है, जबकि 24-105एमएम एफ4 लेंस के साथ इसकी कीमत 367,990 रुपए होगी।

ल्यूमिक्स एस1 और एस1 आर सीरीज के कैमरों में क्रमश: 24एमपी और 47.3एमपी फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर लगे हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ये कैमरे ए-माउंट स्टैंडर्ड पर आधारित हैं और इनसे शानदार तस्वीरें मिलती हैं।

पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस चीफ संदीप सहगल ने कहा कि नई ल्यूमिक्स सीरीज शानदार कंट्रोल, रग्ड डिजाइन के लिए जानी जाएगी। यह हैवी-फील्ड यूज के लिए उपयुक्त है। यह लम्बे समय तक सेवाएं देगा और पेशेवर फोटेग्राफी और वीडियोग्राफी को नया आयाम देने में सक्षम है। ल्यूमिक्‍स सीरीज इंडस्ट्री-लीडिंग वीडियो रिकॉर्डिंग परफॉर्मेंस के साथ आता है। यह इफेक्टिव इमेज स्टेबलाइजर से लैस है। इसमें रिच ग्रेडेशन है और यह सुपीरियर कलर रीप्रोडक्शन में भी सक्षम है।

पैनासोनिक इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि इमेज इंडस्ट्री की मांग काफी जटिल है। यहां काफी कुछ करने की जगह है और इसी को देखते हुए हम एक क्रांतिकारी प्रोडक्‍ट लेकर आए हैं। हमने हमेशा अपने ग्राहकों को सबसे पहले और सबसे नया देने में यकीन किया है और ल्यूमिक्स एस1 और एस1 आर हमारी इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement