Friday, May 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्च हुआ महज 9,999 रुपए में सबसे सस्ता विंडोज 10 लैपटॉप

भारत में लॉन्च हुआ महज 9,999 रुपए में सबसे सस्ता विंडोज 10 लैपटॉप

भारत की इलेक्ट्रोनिक कंपनी आरडीपी ने विंडोज 10 थिनबुक अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की कीमत 9,999 रुपये रखी है। यह भारत का सबसे अफॉर्डेबल लैपटॉप है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 05, 2016 15:47 IST
भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया महज 9,999 रुपए में सबसे सस्ता लैपटॉप, विंडोज 10 से है लैस- India TV Paisa
भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया महज 9,999 रुपए में सबसे सस्ता लैपटॉप, विंडोज 10 से है लैस

नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रोनिक कंपनी आरडीपी ने थिनबुक अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत महज 9,999 रुपये रखी है। कंपनी दावा करती है कि इस कीमत के साथ यह भारत का सबसे अफॉर्डेबल लैपटॉप है।

आरडीपी थिनबुक अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस लैपटॉप को माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल ने साथ मिलकर बनाया है। आरडी का कहना है कि थिंकबुक का लक्ष्य उन एंट्री लेवल ग्राहकों तक पहुंचना है जो एफोर्डेबल डिवाइस की खोज में है।

यह भी पढ़ें Lenovo ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया योगा 710 कनवर्टेबल लैपटॉप, कीमत 85,490 रुपए

आरडीपी थिनबुक का वजन 1.4 किलोग्राम है और इसमें इंटेल एटम एक्स5-जेड8300 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 2जीबी रैम है।  इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस लैपटॉप में 14.1 इंच एचडी एलईडी बैकलिट डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। लैपटॉप में 10,000 एमएएच पावर की लीथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि यह 8.5 घंटे तक चलेगी।

तस्वीरों में देखिए सबसे एफोर्डेबल लैपटॉप

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्‍पल मैकबुक से होगी टक्‍कर

तेलंगाना के सूचना एवं प्रसारण मंत्री के.टी. रामा राव ने इस लैपटॉप को लॉन्च किया है। उन्होंने कंपनी को लैपटॉप बनाने में सहयोग देने का वादा भी किया। कंपनी के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष में 30,000 से 40,000 डिवाइस बेचने का लक्ष्य है। इस लैपटॉप को शिक्षा और सभी बेसिक व दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा कंपनी ने कई दूसरे अफॉर्डेबल प्रोडक्ट भी पेश किए। इनमें 8 इंच ग्रेविटी टैबलेट और 10.1 इंच थिनबुक 2-इन-1 लैपटॉप, थिनबुक कनवर्टेबल, प्लगपीसी शामिल हैं। इन सभी में इंटेल प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के अनुसार अभी तक उसने 7-8 मिलियन डॉलर का निवेश किया है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में उसे 4 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement