
Redmi launched Redmi9 in india at Rs 8999 with premium specs
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के बजट स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने गुरुवार को बजट स्मार्टफोन बाजार में एक धमाका किया है। कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 को लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है कि बजट फ्रेंडली होते हुए भी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस किसी प्रीमियम फोन से कम नहीं हैं। भारत में Redmi9 पहला रेडमी डिवाइस है, जो MIUI12 आउट ऑफ दि बॉक्स के साथ आता है।
कंपनी ने बताया कि रेडमी 9 का 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट 8,999 रुपए और 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपए में आएगा। दोनों ही फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Redmi9 में मेडियाटेक हेलियो जी35 हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बेस्ट-इन-क्लास परफॉर्मेंस और मल्टी-टास्किंग अनुभव प्रदान करेगा। Redmi9 में बड़ी 5000एमएएच बैटरी है, जो अन्य किसी भी स्मार्टफोन बैटरी से अलग है। यह बैटरी एन्हांस्ड लाइफस्पैन बैटरी (ईएलबी) टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है, जो इसके जीवन को बढ़ाकर 2.3 साल तक करती है।
Redmi 9 में 6.53 इंच का बड़ा एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। रेडमी 9 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रेडमी 9 स्पोर्टी ऑरेंज, स्काईब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।
कंपनी ने बताया कि रेडमी न की पहली सेल 31 अगस्त, सोमवार को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह सेल मी डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन, मी होम और मी स्टूडियो स्टोर पर शुरू होगी। कंपनी ने कहा कि इस डिवाइस को जल्द ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।