Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Reliance Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना पैसे दिए मिलेगा हाई स्पीड डाटा का फायदा जानें क्‍या है ऑफर

Reliance Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना पैसे दिए मिलेगा हाई स्पीड डाटा का फायदा जानें क्‍या है ऑफर

इस सुविधा के तहत प्रीपेड यूजर्स को 5 Emergency डेटा लोन पैक्स, प्रत्येक 1GB (मूल्य 11 रुपये/पैक) को उधार लेने की अनुमति मिलेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 03, 2021 13:01 IST
Reliance Jio Big Offer, launches emergency data loan facility see details- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Reliance Jio Big Offer, launches emergency data loan facility see details

नई दिल्‍ली। अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने उपभोक्‍ताओं के लिए इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा की शुरुआत करने की घोषणा की है। जियो यूजर्स जिनका डाटा खत्‍म हो गया है, वह इंस्‍टैंट लोन पर डाटा ले सकते हैं और इसके लिए भुगतान बाद में कर सकते हैं। जियो की इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा यूजर्स को एक आसान समाधान की पेशकश करेगी, जो निर्बाध हाई स्‍पीड डाटा अनुभव की निरंतरता को सुनिश्चित करती है।  

Jio ग्राहकों का हाई स्पीड डेली डेटा खत्म हो जाता है और वह तुरंत रिचार्ज नहीं करा पाते हैं तो इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी के तहत Recharge Now and Pay Later सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा के तहत प्रीपेड यूजर्स को 5 Emergency डेटा लोन पैक्स, प्रत्येक 1GB (मूल्य 11 रुपये/पैक) को उधार लेने की अनुमति मिलेगी।

इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा का ऐसे उठाएं फायदा

  • MyJio एप पर जाएं और पेज के टॉप लेफ्ट साइड पर menu  पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल सर्विसेज़ के अंदर Emergency Data Loan को ओपन करें।
  • इसके बाद इमरजेंसी डेटा लोन बैनर के लिए Proceed पर क्लिक करें।
  • यहां पर Get emergency Data ऑप्शन पर जाएं।
  • अब इमरजेंसी लोन का फायदा पाने के लिए Activate now पर क्लिक करें।
  •  इससे आपका Emergency data loan एक्टिवेट हो जाएगा।
  •  इमरजेंसी डाटा लोन की पेमेंट भी इसी पेज पर की जा सकती है।

पिछले महीने जियो ने 3,499 रुपये में एक वार्षिक प्रीपेड प्‍लान की पेशकश की थी। यह जियो का सबसे महंगा रिचार्ज प्‍लान है, जो डेली 3जीबी डाटा प्रदान करता है। डेली डाटा की सीमा समाप्‍त होने के बाद, स्‍पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाएगी। जियो के वार्षिक प्‍लान को वेबसाइट और फोन दोनों से खरीदा जा सकता है।

Jio 3,499रुपये प्‍लान की डिटेल्‍स

3,499 रुपये रिचार्ज पैक 365 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है और इसमें डेली 3जीबी डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्‍लाउड, जियो सिक्‍यूरिटी और जियो न्‍यूज सहित कई अन्‍य एप्‍स का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन भी मिलेगा। इस प्‍लान में किसी थर्ड पार्टी एप्‍लीकेशन का सब्‍सक्रिप्‍शन नहीं मिलता है।  

यह भी पढ़ें: PM इमरान खान ने की पाकिस्‍तानियों के लिए वित्‍तीय प्रोत्‍साहन की घोषणा...

 यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत पर सरकार का बड़ा ऐलान...

यह भी पढ़ें: LIC ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी नया घर खरीदने के लिए दे रही है बैंकों से भी कम ब्‍याज पर लोन

यह भी पढ़ें: बैंक FD के नियमों में RBI ने किया बड़ा बदलाव, जानिए जमाकर्ताओं को होगा इससे क्‍या फायदा या नुकसान

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दिया देश के रिटेल और थोक व्‍यापारियों को बड़ा तोहफा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement