Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चंद सेकेंड में डाउनलोड होगा अब 1 GB का वीडियो, Reliance Jio जून में शुरू कर सकता है नई सर्विस

चंद सेकेंड में डाउनलोड होगा अब 1 GB का वीडियो, Reliance Jio जून में शुरू कर सकता है नई सर्विस

Reliance Jio फाइबर टू द होम सेवा भी लाने जा रही है। यह सेवा भारत के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध होगी। अब घर तक ऑप्टिकल फाइबर से इंटरनेट आपके घर पहुंचेगा

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: May 05, 2017 12:12 IST
चंद सेकेंड में डाउनलोड होगा अब 1 GB का वीडियो, Reliance Jio जून में शुरू कर सकता है नई सर्विस- India TV Paisa
चंद सेकेंड में डाउनलोड होगा अब 1 GB का वीडियो, Reliance Jio जून में शुरू कर सकता है नई सर्विस

नई दिल्ली। अगर आप इंटरनेट से एक जीबी के साइज वाली बड़ी मूवी डाउनलोड कर रहे है तो आपको अब घंटे नहीं। बल्कि कुछ सेकंड लगेंगे। जी हां, ये सब Reliance Jio  की नई ‘फाइबर टू द होम’ (एफटीटीएच) सर्विस हो पाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो जून में इस नई सर्विस की शुरुआत कर सकता है।। यह सर्विस शुरुआत में देश के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी जारी नहीं की गई है।

जून में हो सकती है नई सर्विस लॉन्च

Teleanalysis की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी नई ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ बड़ा धमाका करना चाहती है। उम्मीद है कि कंपनी अपनी FTTH डाटा सर्विस को इस साल जून में लॉन्च करेगी। इस रिपोर्ट से पता चला है कि इसके तहत कम से कम 100Mbps की स्पीड मिलेगा, जो बाजार में मौजूद सबसे अच्छी सेवाओं से काफी ज्यादा होगी।यह भी पढ़ें : जियो को टक्‍कर देने के लिए Vodafone फ्री में दे रही है 9GB फ्री 4G डाटा, सुपरनेट 4G सिम पर है ये ऑफर

RIL मुकेश अंबानी पहले ही कर चुके है इसका जिक्र 

मुकेश अंबानी ने 5 सितंबर को Reliance Jio की 4G सेवा लॉन्च करते वक्त बताया था कि रिलायंस जियो एफटीटीएच नेटवर्क से उपभोक्ताओं को 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध हो सकेगी। इस स्पीड का मतलब ये है कि उपभोक्ता 1 जीबी का कोई वीडियो करीब 1 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। यह भी पढ़ें :  Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

मिलेंगे स्पेशल प्लान्स! 

जियो फाइबर में कंपनी स्पेशल प्लान्स भी लॉन्च कर सकती है। इनकी शुरुआत 500 रुपए से होगी। माना जा रहा है कि 30 दिन की वैलेडिटी वाले प्लान्स में 600 GB डेटा मिलेगा। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2 हजार रुपए के प्लान में 1000 GB डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी 100 mbps की स्पीड देने की तैयारी कर रही है।यह भी पढ़ें : डाटा के मामले में जियो बना दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क, यूजर्स की संख्या 10.8 करोड़ हुई

इसके अलावा कंपनी 200 Mbps, 400 Mbps, 600 Mbps की स्पीड वाले प्लान्स लॉन्च कर सकती है। इन सभी प्लान्स में 300 से 750 GB तक डेटा मिलेगा और इसके लिए ग्राहकों को 3500 से 5500 रुपए तक चुकाने होंगे।

कहां-कहां मिलेगी जियो FTTH सर्विस

इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, जिन शहरों में कंपनी FTTH सर्विस को टेस्ट कर रही है उनमें मुंबई और पुणे भी शामिल हैं। कंपनी 1 जीबीपीएस फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस देशभर के टॉप 100 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि भारत दुनियाभर में इंटनेट स्पीड के पैमाने पर 114 नंबर पर खड़ा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement