Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Festive Sale के दौरान हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपये के फोन, स्‍मार्टफोन कैटेगरी रही नंबर वन

Festive Sale के दौरान हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपये के फोन, स्‍मार्टफोन कैटेगरी रही नंबर वन

पिछले साल की तरह फैशन श्रेणी को इस बार की सेल में बड़ा योगदान नहीं रहा, इसकी सेल 14 प्रतिशत ही रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 27, 2020 12:49 IST
Rs 1.5 crore worth phones sold every minute during festive sale- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Rs 1.5 crore worth phones sold every minute during festive sale

नई दिल्ली। एक बार फिर स्मार्टफोंस कैटेगरी ने किफायती कीमत और नए लॉन्च हुए मॉडलों के कारण 7 दिन की अवधि (15-21 अक्टूबर) में कुल फेस्टिव सेल के 47 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाया है। बेंगलुरु स्थित मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर के अनुसार, फेस्टिव सेल के पहले सप्ताह में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हर मिनट 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के स्मार्टफोन बेचे गए।

रेडसीर कंसल्टिंग के निदेशक मृगांक गुटगुटिया ने कहा कि कई पहलुओं में यह वास्तव में भारतीय ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए एक फेस्टिवल ऑफ फर्स्ट है, जो इसके भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा।

पिछले साल की तरह फैशन श्रेणी को इस बार की सेल में बड़ा योगदान नहीं रहा, इसकी सेल 14 प्रतिशत ही रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि घर और होम फर्निशिंग वाली श्रेणियों में नतीजे अच्छे रहे। इसमें वर्क-फ्रॉम-होम और स्टडी-फ्रॉम-होम के लिए बुनियादी चीजों की मांग ज्यादा रही।

फोन को लेकर बात करें तो स्मार्टफोन ब्रांड एमआई इंडिया ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने अमेजन, फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम प्लेटफॉर्म पर 7 दिन की फेस्टिवल सेल में 50 लाख हैंडसेट बेचे। वहीं चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने फ्लिपकार्ट पर इसी अवधि में 10 लाख से अधिक स्मार्टफोन बेचे। फ्लिपकार्ट ने पहले कहा था कि मोबाइल श्रेणी में प्लेटफॉर्म ने ग्राहकों की संख्या में दोगुनी वृद्धि दर्ज की है।

स्मार्टफोन के प्रीमियम सेगमेंट में 3.2 गुना की वृद्धि देखी गई, जिसमें मुख्य रूप से एप्पल, गूगल और सैगसंग के फोन शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement