Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने पेश किया गैलेक्‍सी ऑन नेक्‍स्‍ट का 64 जीबी वेरिएंट, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung ने पेश किया गैलेक्‍सी ऑन नेक्‍स्‍ट का 64 जीबी वेरिएंट, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस

स्‍मार्टफोन बनाने वाले कंपनी Samsung ने अपने लोकप्रिय फोन ऑन नेक्‍स्‍ट को अब 64 जीबी स्‍टोरेज के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 16,900 रुपए रखी गई है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 25, 2017 18:42 IST
Samsung ने पेश किया गैलेक्‍सी ऑन नेक्‍स्‍ट का 64 जीबी वेरिएंट, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस- India TV Paisa
Samsung ने पेश किया गैलेक्‍सी ऑन नेक्‍स्‍ट का 64 जीबी वेरिएंट, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन बनाने वाले कंपनी Samsung ने अपने लोकप्रिय फोन ऑन नेक्‍स्‍ट को अब 64 जीबी स्‍टोरेज के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 16,900 रुपए रखी गई है। इससे पहले कंपनी पिछले साल अक्‍टूबर में इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर चुकी है। इस वेरिएंट में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्‍टोरेज दी गई थी।

माना जा रहा है कि स्‍टोरेज के अलावा फोन में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे। Samsung ने फिलहाल ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट किया गया है। कंपनी ने अभी इसकी बिक्री शुरू होने की तारीखों का खुलासा नहीं किया है। अभी फ्लिपकार्ट पर यह फोन कमिंग सून टैग लाइन के साथ ही शोकेस किया गया है। यह भी पढ़ें :रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें

ये हैं ऑन नेक्‍स्‍ट के स्‍पेसिफिकेशंस

2016 में लॉन्‍च हुए Samsung ऑन नेक्‍स्‍ट में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। ऑन नेक्‍स्‍ट ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन की मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।यह भी पढ़ें :Sony ने लॉन्‍च किया Xperia L1 स्‍मार्टफोन, 2GB रैम और 13MP रियर कैमरे से है लैस

फोन में पावर बैकअप के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 3जी नेटवर्क पर 21 घंटे का टॉकटाइम देती है। इसके साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए  13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्‍फी के शौकीनों को इसमें 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement