Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में आज लॉन्‍च होंगे सैमसंग S9 और S9+, प्रीबुकिंग पर ही मिलेगा खरीदने का मौका

भारत में आज लॉन्‍च होंगे सैमसंग S9 और S9+, प्रीबुकिंग पर ही मिलेगा खरीदने का मौका

सैमसंग के शौकीनों के लिए आज बेहतरीन मौका है। मंगलवार को सैमसंग अपने दो फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस9 और एस9+ को लॉन्च करने जा रही है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 06, 2018 11:38 IST
Samsung - India TV Paisa
Samsung

नई दिल्‍ली। सैमसंग के शौकीनों के लिए आज बेहतरीन मौका है। मंगलवार को सैमसंग अपने दो फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस9 और एस9+ को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज नई दिल्ली में एक ईवेंट आयोजित किया है। जिसमें कंपनी नए एस9 और एस9 प्लस को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। कंपनी ने दोनों गैलेक्‍सी फोन की कीमतों का खुलासा तो नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक कॉम्‍पटीटर एप्‍पल के आईफोन 8 के मुकाबले इसकी काफी काफी कम है।

सूत्रों के मुताबिक भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस9 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपए रखी जा सकती है। वहीं, गैलेक्सी एस9+ की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 65,900 रुपये और 72,900 रुपये हो सकती है। कंपनी ने फोन की प्रीबुकिंग शरू कर दी है। सैमसंग की ई-स्टोर वेबसाइट पर जाकर आपको 2,000 रुपए का पेमेंट करना होगा। यहां पर आपको अपनी डिटेल भरनी होगी साथ ही फोन का वेरिएंट और कलर भी चुनना हेगा। बुकिंग के बाद आपके पास एसएमएस या मेल के ज़रिए जानकारी पहुंचा दी जाएगी।

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन 64, 128 और 256 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में उपलब्‍ध होंगे।  तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement