Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर 11,000 रुपए तक सस्‍ते मिल रहे हैं ये स्‍मार्टफोन, रात 12 बजे तक है मौका

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर 11,000 रुपए तक सस्‍ते मिल रहे हैं ये स्‍मार्टफोन, रात 12 बजे तक है मौका

वूमंस डे सेल में रेडमी, ओप्पो, हॉनर, नोकिया, वीवो जैसे कंपनियों के स्मार्टफोन को बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 08, 2019 13:33 IST
smartphone sale on flipkart- India TV Paisa
Photo:SMARTPHONE SALE ON FLIPKA

smartphone sale on flipkart

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फ्लिपकार्ट ने एक विशेष सेल का आयोजन किय है, जिसमें स्‍मार्टफोन पर 11,000 रुपए तक का फ्लैट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। ये सेल 7 मार्च को शुरू हुई थी और 8 मार्च रात 12 बजे तक चलेगी। इस लिहाज से आपके पास आज रात 12 बजे तक का ही समय है।

वूमंस डे सेल में रेडमी, ओप्‍पो, हॉनर, नोकिया, वीवो जैसे कंपनियों के स्‍मार्टफोन को बड़े डिस्‍काउंट पर उपलब्‍ध कराया गया है। इस सेल में कुछ चुनिंदा स्‍मार्टफोन पर नो-कॉस्‍ट ईएमआई का विकल्‍प भी दिया जा रहा है। इसका फायदा चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर लिया जा सकता है। सेल में कुछ स्‍मार्टफोन पर एक्‍सचेंज ऑफर भी है, जिसके तहत 22,000 रुपए तक का अतिरिक्‍त बोनस भी पाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस सेल में किस स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है कितना डिस्‍काउंट।   

रेडमी 6 प्रो की वैसे वास्‍तविक कीमत 15,999 रुपए है लेकिन इस सेल में इसे 10,999 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है। रेडमी नोट 5 प्रो के 6जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वाले मॉडल को सेल में 10,999 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है, जबकि इसकी वास्‍तविक कीमत 14,999 रुपए है।

इसी प्रकार रेडमी वाई2 को सेल में केवल 7,999 रुपए में लिस्‍ट किया गया है, जबकि इसकी कीमत 10,499 रुपए है। हॉनर 9एन के 4जीबी रैम व 64जीबी रोम वाले वेरिएंट को यहां 9,999 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी वास्‍तविक कीमत 15,999 रुपए है। हॉनर के ही 10 लाइट को यहां 13,999 रुपए में लिस्‍ट किया गया है, जबकि इसकी वास्‍तविक कीमत 16,999 रुपए है।

आसुस मैक्‍स प्रो एम1 को 10,999 रुपए के बजाये 7,999 रुपए में बेचा जा रहा है। जेनफोन मैक्‍स प्रो एम2 को 15,999 रुपए के स्‍थान पर केवल 9,999 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है। जेनफोन मैक्‍स एम2 को भी 12,999 रुपए की जगह 8,499 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है।

रियलमी 2 प्रो को 14,990 रुपए के स्‍थान पर 12,990 रुपए में बेचा जा रहा है। वीवो वी9 प्रो के 4जी रैम व 64जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन को 13,990 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है, जबकि इसकी वास्‍तविक कीमत 17,990 रुपए है। वीवो वी11 के 6जीबी वेरिएंट को 19,990 रुपए में बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत 24,990 रुपए है।

वीवो वी11 प्रो के 6जीबी वेरिएंट को 28,990 रुपए के स्‍थान पर 23,990 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है। वीवो एक्‍स21 के 6जीबी रैम व 128जीबी रोम वेरिएंट को 36,990 रुपए के बजाये 26,990 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है। ओप्‍पो के1 के 4जीबी रैम व 64जीबी रोम मॉउल को 18,990 रुपए के स्‍थान पर 16,990 रुपए में बेचा जा रहा है।  

ओप्‍पो एफ9 के 4जीबी वेरिएंट को 21,990 रुपए के स्‍थान पर 16,990 रुपए और ओप्‍पो आर17 प्रो के 8जीबी रैम व 128जीबी रोम वेरिएंट को 49,990 रुपए के स्‍थान पर 39,990 रुपए में बेचा जा रहा है। नोकिया 5.1 प्‍लस के 3जीबी रैम व 32जीबी रोम वेरिएंट को 13,199 रुपए के स्‍थान पर 8,999 रुपए और नोकिया 6.1 प्‍लस के 4जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट को 17,600 रुपए के स्‍थान पर 13,999 रुपए में बेचा जा रहा है। गूगल पिक्‍सल 3 के 64जीबी रोम वाले वेरिएंट को 71,000 रुपए के स्‍थान पर 59,999 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement